Hero Splendor Sales Increased: हीरो देश की प्रमुख टू-व्हीलर निर्माता कंपनी है. जो समय-समय पर अपने बाइक्स को अपडेट करते रहती है. हीरो ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक स्प्लेंडर में भी कई महत्वपूर्ण बदलाव की हैं. हाल ही में हीरो ने स्प्लेंडर को इस बार एक्स-टेक टेकनॉल्जी के साथ बाजार में लॉन्च किया है. इस बाइक की लो- मेंटेनेंस कॉस्ट और कम कीमत लोगो के बीच पॉपुलर बनाता है. हीरो ने फाइनेंशियल ईयर 2024 में स्प्लेंडर की 32 लाख 93 हजार 234 यूनिट्स बेची है तो फाइनेंशियल ईयर 2025 में इसके 34 लाख 98 हजार 440 यूनिट्स की बिक्री हुई. जो फाइनेंशियल ईयर 2024 के मुकाबले ज्यादा है.
संबंधित खबर
और खबरें