शोरूम में लगी भीड़! एक ही झटके में Hero Splendor की 34 लाख यूनिट की हुई बिक्री

Hero Splendor Sales Increased: हीरो स्प्लेंडर देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल है. इस बाइक की लो मेंटेनेंस और कम कीमत लोगो की पसंद का कारण है. अब तक इस मोटरसाइकिल को 34 लाख लोगों के द्वारा खरीदा जा चुका है.

By Rajveer Singh | April 29, 2025 5:42 PM
an image

Hero Splendor Sales Increased: हीरो देश की प्रमुख टू-व्हीलर निर्माता कंपनी है. जो समय-समय पर अपने बाइक्स को अपडेट करते रहती है. हीरो ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक स्प्लेंडर में भी कई महत्वपूर्ण बदलाव की हैं. हाल ही में हीरो ने स्प्लेंडर को इस बार एक्स-टेक टेकनॉल्जी के साथ बाजार में लॉन्च किया है. इस बाइक की लो- मेंटेनेंस कॉस्ट और कम कीमत लोगो के बीच पॉपुलर बनाता है. हीरो ने फाइनेंशियल ईयर 2024 में स्प्लेंडर की 32 लाख 93 हजार 234 यूनिट्स बेची है तो फाइनेंशियल ईयर 2025 में इसके 34 लाख 98 हजार 440 यूनिट्स की बिक्री हुई. जो फाइनेंशियल ईयर 2024 के मुकाबले ज्यादा है.

यह भी पढ़ें: 2025 Royal Enfield Hunter 350 लॉन्च। जानिये इसके बड़े बदलाव के बारे में

हीरो स्प्लेंडर X-Tec के बारें में जानें

हीरो ने ग्राहकों के पसंद को ध्यान में रखते हुए, हीरो स्प्लेंडर प्लस xteck 2.0 को तीन रंगों के कॉम्बिनेशन Gloss Black, Matte Grey, और Gloss Red, के साथ बाजार में उतारा है. जैसा कि हमलोग जानते हैं। हीरो की बाइक्स बेहतर माइलेज के साथ आती हैं, और इस बाइक का माइलेज है 73 Km/l. इंजन की बात करें तो वो है एयर कूल्ड, 4 स्ट्रोक इंजन, 97.2 cc का इंजन डिस्प्लेसमेंट, 5.9 kw का मैक्स पावर जो 8.05 Nm का टार्क प्रोड्यूस करता है.

इसके आगे और पीछे के दोनों टायर ट्यूबलेस है जो पंचर होने के बाद भी लंबी दूरी को तय कर सकता है. इसके फ्रंट में दिया गया है टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक अब्सॉर्ब्र्स और रियर में फाइव स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रॉलिक शॉक अब्जॉर्बर्स.130 mm के ड्रम ब्रेक के साथ इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम भी शामिल है. इलेक्ट्रिक स्टार्ट के साथ led हेड लैम्प्स और 9.8 लीटर फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ 112 kg का कर्ब वेट. डिजिटल डिस्प्ले और 83, 751 रुपये की एक्स शोरूम प्राइस के साथ आती है स्पलेंडर प्लस Xtec 2.0.

यह भी पढ़ें: New Toll Tax System: 1 मई से देशभर में होने हैं सैटेलाइट टोल सिस्टम लागू, लेकिन सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय का आया बड़ा फैसला

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version