Royal Enfield Electric Scooter: आज जब 21 सदी के तीसरे दशक में पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान पर पहुंच गई हैं, तो लोग इलेक्ट्रिक वाहनों को अपना रहे हैं. लेकिन, डग-डगिया बुलेट बनाने वाली दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने 62 साल पहले ही वर्ष 1962 में भारत का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर को बनाकर बाजार में उतार दिया था. आम तौर पर रॉयल एनफील्ड को लोग मर्दाना दोपहिया वाहन डग-डगिया बुलेट के लिए जानते हैं, लेकिन यह बहुत कम लोग ही जानते हैं कि यह कभी इलेक्ट्रिक स्टार्ट स्कूटर भी बनाती थी. इसीलिए लोगों के जेहन में एनफील्ड बुलेट का अक्स तो अक्सरहां उभर आता है, लेकिन ज्यादातर लोग उसके इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में नहीं जानते हैं. हम आपको बता देते हैं कि इस स्कूटर का नाम रॉयल एनफील्ड फैंटाबुलस था. हालांकि, यह स्कूटर अब बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है, लेकिन फिर भी इस एंटिक वाहन के बारे में जानते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें