1. Honda Activa
होंडा एक्टिवा लगातार 17वीं बार भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर बना है. इस महीने एक्टिवा की 1,96,055 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जो पिछले साल नवंबर में हुई 1,75,084 यूनिट्स से 20,971 यूनिट्स ज्यादा है. इस स्कूटर ने 11.98 प्रतिशत की सालाना बढ़ोतरी हासिल की है.
2. TVS Jupiter
टीवीएस जुपिटर इस महीने भारत का दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर बना है. इस महीने जुपिटर की 72,859 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जो पिछले साल नवंबर में हुई 47,422 यूनिट्स से 25,437 यूनिट्स ज्यादा है. इस स्कूटर ने 53.64 प्रतिशत की सालाना बढ़ोतरी हासिल की है.
3. Suzuki Access
सुजुकी एक्सेस इस महीने भारत का तीसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर बना है. इस महीने एक्सेस की 52,512 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जो पिछले साल नवंबर में हुई 48,113 यूनिट्स से 4,399 यूनिट्स ज्यादा है. इस स्कूटर ने 9.14 प्रतिशत की सालाना बढ़ोतरी हासिल की है.
4. TVS Ntorq
टीवीएस एनटॉर्क इस महीने भारत का चौथा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर बना है. इस महीने एनटॉर्क की 30,396 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जो पिछले साल नवंबर में हुई 13,393 यूनिट्स से 17,003 यूनिट्स ज्यादा है. इस स्कूटर ने 78.77 प्रतिशत की सालाना बढ़ोतरी हासिल की है.
5. Hero Dio
होंडा डियो ने नवंबर 2023 में 23,979 यूनिट्स की बिक्री की, जो पिछले साल नवंबर में हुई 7,877 यूनिट्स की बिक्री से 48.92% अधिक है. इस साल डियो की बिक्री में भारी वृद्धि हुई है, जो इस स्कूटर की लोकप्रियता को दर्शाता है. होंडा डियो एक लोकप्रिय स्कूटर है जो अपनी किफायती कीमत, आकर्षक डिजाइन और अच्छी माइलेज के लिए जाना जाता है. यह स्कूटर युवाओं और महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय है.
TVS Norton सुपरबाइक्स जल्द होने जा रही लॉन्च, इसके पावर परफॉरमेंस को जान रह जायेंगे दंग
Suzuki Access का नया वेरिएंट लॉन्च, जानिए इसमें क्या है खास
28 हजार रुपये सस्ता हुआ TVS iQube, बैटरी कैपेसिटी बढ़ी
4,999 रुपये की डाउन पेमेंट पर Honda Shine 100 घर लाने का मौका, जल्दी करें ऑफर कहीं छूट न जाए