TVS मोटर्स जल्द लॉन्च करने जा रहा है सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक Scooter, जानें इसके दमदार फीचर्स

Upcoming TVS New Electric Scooter: TVS मोटर्स एक किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने की तैयारी कर रहा है. जो इसके इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube से सस्ता होने वाला है. इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1 लाख रुपये से कम होगी और इसमें हब-माउंटेड मोटर होगी.

By Rajveer Singh | May 12, 2025 9:03 PM
an image

Upcoming TVS New Electric Scooter: TVS मोटर्स भारत की प्रमुख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों में से एक है. कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube के रेंज के कारण अच्छी बिक्री दर्ज की है. बताया जा रहा है कि TVS मोटर्स एक और किफायती एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काम कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह एक बजट-फ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube से नीचे की रेंज में मौजूद होगा जिसे त्योहार के सीजन से पहले लॉन्च किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: अब बिना क्लच दबाए Bike के गियर बदलें, भारत में Honda ने पहली बार लाया ये टेक्नॉलजी

नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में हब-माउंटेड मोटर

नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी पावर के बारे में विशेष जानकारी मौजूद नही है. लेकिन उम्मीद है कि इसमें एक हब-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर होगी, ठीक iQube के एंट्री-लेवल वेरिएंट्स में जैसे होती है, इस इलेक्ट्रिक मोटर को Bosch कंपनी से लिया जाता है. इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का रेंज लगभग 70-75 किमी होने वाला है.

यह भी पढ़ें: KIA इंडिया की 8 लाख वाली SUV पर दमदार डिस्काउंट, इस महीने खरीद कर बचाएं हजारों रुपये

नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के शुरुआती कीमत

वर्तमान में इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube रेंज की बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 1 लाख रुपये से शुरू होती है. जिसमें आपको 2.2 kWh बैटरी मिलता है. वहीं इसके टॉप वेरिएंट ST ट्रिम का लगभग 2 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत है. जिसमें 5.1 kWh बैटरी मिलता है. उम्मीद है कि नया इलेक्ट्रिक स्कूटर 1 लाख रुपये से कम की एक्स-शोरूम कीमत में आएगा. जिसमें  जरूरी के फीचर्स मौजूद होगीं.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version