Bizarre News: दूल्हे की कार को बना दिया चिप्स-कुरकुरे की शॉप, वीडियो वायरल

Bizarre News: कई लोग अपनी शादी को अनोखा बनाने के लिए भिन्न-भिन्न प्रकार के तरीके अख्तियार करते हैं. ऐसी ही एक अनोखी शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

By KumarVishwat Sen | April 6, 2024 2:40 PM
an image

Bizarre News: शादी दो दिलों, दो परिवार और दो समाज को मिलाती है. शादी में खर्च भी होते हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि भारत समेत पूरी दुनिया में शादी महज एक दो युवा जोड़ी को गृहस्थ जीवन में प्रवेश करने वाला संस्कार नहीं है, बल्कि यह एक बड़ा कार्यक्रम भी है, जिसमें सगे-संबंधियों के अलावा समाज के लोग भी जुड़ते हैं. कई लोग अपनी शादी को अनोखा बनाने के लिए भिन्न-भिन्न प्रकार के तरीके अख्तियार करते हैं. ऐसी ही एक अनोखी शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बंदे ने शादी में दूल्हे की कार को फूलों से सजाने के बजाय उसके चारों ओर कुरकुरे और चिप्स के पैकेट लटका दिए.

इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल

दरअसल, शादी में दूल्हे की इस अनोखी कार वाला वीडियो सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है. इंस्टाग्राम पर सतपाल यादव नामक यूजर ने एक वीडियो अपलोड किया है. इस वीडियो में दूल्हे की कार फूलों से सजी होने के बजाय चिप्स और कुरकुरे के पैकेट से ढंकी हुई दिखाई दे रही है. इस कार को देखने के बाद ऐसा लगता है, मानो बंदे ने कार को चिप्स और कुरकुरे की दुकान बना रखी हो.

अलग-अलग फ्लेवर के लटके हैं चिप्स

वायरल वीडियो में एक सफेद कार पर अलग-अलग फ्लेवर, रंग और ब्रांड वाले चिप्स और कुरकुरे के पैकेट लगे हुए हैं. कार अचानक भीड़ के बीच आती है. कार को देखकर लोग अलग हट जाते हैं और फिर कार आगे बढ़ जाती है. इस वीडियो को गौर से देखने के बाद इन पैकेटों के पीछे गुलाब के फूलों से बने झालर भी दिखाई देते हैं, जिन्हें चिप्स के पैकेटों से ढंक दिया गया है.

Also Read: Toyota Taisor से माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में मची खलबली, पंच-एक्सटर की बढ़ गई टेंशन

इंस्टाग्राम पर मिले 1.74 मिलियन से अधिक लाइक

सबसे बड़ी बात यह है कि सतपाल यादव के हैंडल से पोस्ट किए गए इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसमें एक यूजर ने मजाकिया लहजे में प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए लिखा, ‘भैया, एक ग्रीन लेज देना.’ एक दूसरे बंदे ने लिखा, ‘एक-एक पैकेट काम आएगा, रोजेज वेस्ट हो जाते हैं.’ आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को करीब 1.74 मिलियन से अधिक लाइक मिले हैं. अब जब इस वीडियो को इतने अधिक लोगों ने पसंद किया है, तब तो यह शादी सुपर-डुपर हिट है.

Also Read: Car Safety Features: कार को ये 5 फीचर्स बनाते हैं सेफ, आपकी गाड़ी में हैं क्या?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version