BMW X4 का नया एडिशन लॉन्च, कीमत 70.5 लाख रुपये

2022 BMW X4 Black Shadow Edition: जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने एसयूवी कूप एक्स4 का नया संस्करण भारतीय बाजार में उतारा है और इसकी कीमत 70.5 लाख रुपये रखी गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2022 5:52 AM
an image

2022 BMW X4 Black Shadow Edition : जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने एसयूवी कूप एक्स4 का नया संस्करण भारतीय बाजार में उतारा है और इसकी कीमत 70.5 लाख रुपये रखी गई है.

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, पेट्रोल वाले संस्करण की कीमत 70.5 लाख रुपये और डीजल वाले संस्करण की कीमत 72.5 लाख रुपये रखी गई है. कंपनी ने कहा कि कूप की डिजाइन में बदलाव किये गए, कुछ और उपकरण एवं विशेषताएं शामिल की गई हैं.

Also Read: BMW Mini Cooper SE: 47.2 लाख रुपये में आयी इलेक्ट्रिक मिनी कूपर कार, जानें खूबियां

इस कार का विनिर्माण स्थानीय स्तर पर, कंपनी के चेन्नई स्थित संयंत्र में किया जाता है. यह गाड़ी देशभर में बीएमडब्ल्यू के डीलर्स के यहां मिलने लगी है. बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पावाह ने कहा कि अपने नये लुक और कई प्रौद्योगिकी खासियतों के साथ नयी एक्स4 इस वर्ग की गाड़ियों में अपना स्थान बनाये रखने को तैयार है. (इनपुट : भाषा)

Also Read: 2022 BMW X3 : बीएमडब्ल्यू लायी नयी कार, 6 सेकेंड में 100 की रफ्तार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version