मंत्री ने यह भी कहा कि भारतीय डाक लॉजिस्टिक सेवाप्रदाता के रूप में सरकार समर्थित ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) के साथ भागीदारी पर गौर कर रहा है. अवांछित कॉल के बारे में मंत्री ने कहा कि इसके समाधान के लिए कदम उठाये जा रहे हैं.
Also Read: BSNL का सबसे सस्ता प्लान! 140 रुपये से कम में 28 दिनों तक डेली 1.5GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग
मंत्री ने कहा कि 4जी पर काम जारी है और सरकार जल्द से जल्द सेवाएं शुरू करने को लेकर गंभीर है. मंत्रियों के समूह के एक लाख 4जी उपकरण लगाये जाने को मंजूरी दिये जाने के साथ उन्होंने यह बात कही है. सार्वजनिक क्षेत्र की बीएसएनएल स्वदेशी 4जी प्रौद्योगिकी लेकर आ रही है, जिसमें कुछ समय लगेगा. लेकिन दूरसंचार निगम अब ग्राहकों को यह सेवा उपलब्ध कराने के लिए सक्रियता के साथ कदम उठा रहा है.
मंत्री ने लॉजिस्टिक सेवाओं के लिये भारतीय डाक, व्यापारियों के संगठन कैट और तृप्ता टेक्नोलॉजीज के बीच त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन (एमओयू) की घोषणा के लिए आयोजित कार्यक्रम के दौरान अलग से बातचीत में संवाददाताओं से यह बात कही.
उन्होंने कहा, समझौता ज्ञापन भारतीय डाक के विशाल नेटवर्क के साथ छोटे कारोबारियों के लिए माल की डिलीवरी को सुगम बनाएगा. चौहान ने देश में 5जी के क्रियान्वयन की गति को लेकर भी संतोष जताया. (भाषा इनपुट के साथ)