BSNL लाया नया Work From Home प्लान, मिलेगा 70GB डेटा, पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
BSNL New Plan: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने नया वर्क फ्रॉम होम प्रीपेड प्लान (work from home plan) लॉन्च कर दिया है, जिसमें ग्राहकों को 70 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिल रहा है. इस प्लान की कीमत 251 रुपये है और यह 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, लेकिन ध्यान रखें कि इस प्लान में आपको कॉलिंग या एसएमएस जैसी कोई भी सुविधा नहीं मिलेगी.
By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2020 2:09 PM
BSNL New Plan: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने नया वर्क फ्रॉम होम प्रीपेड प्लान (work from home plan) लॉन्च कर दिया है, जिसमें ग्राहकों को 70 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिल रहा है. इस प्लान की कीमत 251 रुपये है और यह 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, लेकिन ध्यान रखें कि इस प्लान में आपको कॉलिंग या एसएमएस जैसी कोई भी सुविधा नहीं मिलेगी.
BSNL ने घर से काम करने के लिए 151 रुपये का भी प्रीपेड प्लान पेश किया है, जिसमें 40 जीबी डेटा उपयोग करने को मिलता है. इस प्लान की वैधता भी 28 दिनों की ही है. आपको बता दें कि कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में ही ZING म्यूजिक ऐप का फ्री सब्सक्रिप्शन देने का भी ऐलान किया है.
इसके अलावा, BSNL ने अपने 1,999 रुपये वाले वार्षिक प्लान को भी अपडेट किया है. इस प्लान में रोज 3 जीबी डेटा डेटा मिलता है. इसके साथ ही, सभी नेटवर्क पर 365 दिनों तक रोजाना अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS भेजने की सुविधा भी मिलती है.
खास बात यह है कि इसमें एक साल के लिए Eros Now का फ्री सब्सक्रिप्शन और 60 दिनों के लिए Lokdhun का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है. नये अपडेट के साथ इस प्लान को एक जनवरी 2021 से लागू कर दिया जाएगा.