Lava Probuds N11 Specifications
Lava ने अपनी इन नेकबैंड्स में एक बड़े 12mm के ड्राइवर्स का इस्तेमाल किया है. बड़े ड्राइवर्स होने की वजह से इन ईयरफोन्स में आपको लाउड और क्लियर आवाज सुनने को मिल जाएगा. बेस लवर्स को भी ये नेकबैंड काफी पसंद आ सकते हैं. बता दें इन नेकबैंड में कंपनी ने मैग्नेटिक बैक दिया है जिसकी मदद से आप आसानी से दोनों ही साइड को मैनेज कर के रख सकते हैं. मैग्नेटिक बैक होने की वजह से इनको ऑपरेट करना काफी आसान हो जाता है. आप अगर चाहें तो दोनों ही साइड्स को अटैच और डीटैच करके कई तरह की फंक्शन्स का आनंद उठा सकते हैं. इस नेकबैंड में गेम मोड, IPX6 वाटर रेसिस्टेन्स रेटिंग और एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन जैसे कमाल के फीचर्स दिए गए हैं. Lava ने अपनी इस नेकबैंड में 280mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया है और यह क्विक चार्जिंग टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करता है. इसे आप केवल 10 मिनट चार्ज करके 13 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं.
Lava Probuds N11 Price and Offers
Lava ने अपनी इस नेकबैंड को 999 रुपये में लॉन्च किया है.लेकिन, इंट्रोडक्टरी ऑफर्स के तहत आप इस नेकबैंड को केवल 11 रुपये में ही खरीद सकते हैं. यह ऑफर्स केवल 10 से 12 सितम्बर के बीच ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म Amazon पर ही दिए जा रहे हैं. इसकी सेल आज दोपहर 11 बजे से ही शुरू हो जाएगी. बात दें अगर आप 12 तारीख के बाद इस नेकबैंड को खरीदते हैं तो उसके लिए आपको 999 रुपये चुकाने पड़ेंगे. वहीं, 17 सितम्बर से इस नेकबैंड की कीमत 1,499 रुपये हो जाएगी. अगर आप इस नेकबैंड को खरीदने के 30 दिनों के अंदर इन्हे Lava के साइट पर रजिस्टर कर लेते हैं तो इसपर आपको 12 के जगह 14 महीनों की एक्सटेंडेड वारन्टी और Gaana सब्सक्रिप्शन जैसे कई तरह फायदे मिलेंगे.