Nothing Phone 1 को बेहद सस्ते कीमत पर खरीदने का मौका, यहां मिल रही जबरदस्त डील

Nothing Phone 1 को कुछ ही महीनों पहले भारत में लॉन्च किया गया है. लॉन्च के समय इस स्मार्टफोन की कीमत 32,999 रुपये रखी गयी थी. लेकिन,आज हम आपको Flipkart के ऐसे ऑफर के बारे में बताने वाले हैं जिसका फायदा उठाकर आप इस स्मार्टफोन को 26,999 रुपये में ही खरीद सकेंगे.

By Vyshnav Chandran | October 31, 2022 9:02 AM
an image

Nothing Phone 1 Flipkart Offers: नथिंग फोन 1 को भारत में कुछ महीने पहले ही लॉन्च किया गया है. इस स्मार्टफोन को इसके यूनिक डिजाइन और खूबसूरत बैक के लिए पसंद किया जाता है. भारत में जब इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया था तब इसकी कीमत 32,999 रुपये रखी गयी थी लेकिन, बाद में इसकी कीमत को घटाकर 29,999 रुपये कर दिया गया था. अगर आप Nothing Phone 1 खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको Flipkart पर दिए जा रहे एक ऐसे ऑफर के बारे मं बताने वाले हैं जिसका फायदा उठाकर आप इस स्मार्टफोन को मात्र 26,999 रुपये में ही खरीद सकेंगे.

Nothing Phone 1 Specifications

Nothing Phone 1 के स्पेक्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.55 इंच की डिस्प्ले दी गयी है. यह एक फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले है और 120Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है. परफॉरमेंस के लिए इसमें Snapdragon 778+ चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. यह एक अच्छा और स्टेबल चिपसेट है. Nothing Phone 1 में 8GB रैम 256GB इंटरनल स्टोरेज और 12GB रैम 256GB इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. कैमरे की अगर बात करें तो इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप मिल जाता है इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का और अल्ट्रावाइड कैमरा 50MP का है. इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है. कंपनी ने इसमें 4,500mAh की बैटरी दी है और यह 33W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.

Also Read: लॉन्च से पहले Nokia G60 5G बजट स्मार्टफोन के फीचर्स आये सामने, जानें इसमें क्या है खास
Nothing Phone 1 Flipkart Offer

अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो बता दें ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म Flipkart पर कई तरह के ऑफर्स दिए जा रहे हैं. बता दें इस स्मार्टफोन की कीमत वैसे तो 29,999 रुपये रखी गयी है. लेकिन, आप इसे महज 26,999 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं अगर इस स्मार्टफोन को EMI में खरीदने के लिए Citi Bank के क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो इंस्टेंट 10 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जा रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version