Tata Nexon, Electric Vehicle: पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम ने आम नागरिकों की जेब पर असर डाला है. ऐसे में इलेक्ट्रिक गाड़ियां भारतीय ग्राहकों के लिए एक अच्छा विकल्प बन रहा है. आये दिन भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग बढ़ती जा रही है.
इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए कार कंपनियां बिजली से चलने वाली कारों पर अपना ध्यान केंद्रित कर रही हैं. भारत की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Tata ने भी अपने इलेक्ट्रिक कार Tata Nexon EV को भारतीय बाजार में बेच रही है, जो बिना पेट्रोल और डीजल की चलती है.
Tata Nexon EV की खासियत क्या है?
टाटा नेक्सॉन इलेक्ट्रिक व्हीकल की खास बात यह है कि इसमें 30.2 KWH की क्षमता वाला बैटरी लगाया गया है, जो फुल चार्ज पर 312 किलोमीटर का रेंज देगी. इसकी चार्जिंग टाइम की बात की जाये, तो यह (0-80%) बैटरी मात्र 60 मिनट में चार्ज कर देती है.
इसका इंजन 127bhp के पावर और 245 nm का टाॅर्क देता है. अन्य महत्वपूर्ण स्पेसिफिकेशंस की बात करें, तो इसमें पावर स्टीयरिंग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग्स, चाइल्ड सेफ्टी डोर लॉक, आॅटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 7 इंच का TFT ड्राइवर इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले दिया गया है.
टाटा नेक्सॉन इलेक्ट्रिक व्हीकल की कीमत और शानदार EMI ऑफर
Tata Nexon EV XM वेरिएंट की कीमत 14,66,067 रुपये (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) है. आप इस कार को 1 लाख 47 हजार रुपये की डाउनपेमेंट पर घर ले जा सकेंगे. डाउनपेमेंट करने के बाद आपको पांच साल के लिए 13,19,067 का लोन लेना होगा. जिसपर 9.8 फीसदी की ब्याज दर पर प्रतिमाह 27,897 रुपये का भुगतान करना होगा. आपको कुल 16,73,820 रुपये का भुगतान करना होगा. जिसमें 3,54,753 रुपये ब्याज राशि होगी.
टाटा नेक्सॉन इलेक्ट्रिक व्हीकल पर 6 साल के लोन का ऑप्शन भी उपलब्ध है. इसमें आपको 9.8 फीसदी की ब्याज दर पर प्रतिमाह 24,304 रुपये की भुगतान करना होगा. 6 साल के दौरान आपको कुल 17,49,888 रुपये का भुगतान करना होगा, जिसमे 4,30,821 रुपये ब्याज राशि होगी.
Also Read: Kia Seltos घर ले जाएं 1 लाख 11 हजार रुपये में, ये रही EMI और फीचर्स की डीटेल्स
इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में डबल धमाका, पियाजियो का दो दमदार थ्री-व्हीलर लॉन्च
Tesla Car Price in India: अब भारत की सड़कों पर दौड़ेंगी टेस्ला की कार, यहां खुला पहला शोरूम, जानिए कितनी होगी कीमत
Chanakya Niti: पैसे की तंगी से परेशान हैं? चाणक्य नीति में छुपा है समाधान
बैंक ने बाइक या कार खींच ली? जानिए फिर उस वाहन का क्या होता है