PLI Scheme: केंद्र की योजना में टाटा, महिंद्रा, ह्युंडई को चुना गया, मारुति सूची से बाहर

योजना के तहत चुनी गई वाहन निर्माता कंपनियों में अशोक लीलैंड, आयशर मोटर्स, फोर्ड इंडिया, ह्युंडई मोटर इंडिया, किआ इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पीसीए ऑटोमोबाइल्स इंडिया, पिनेकल मोबिलिटी सॉल्यूशंस, सुजुकी मोटर गुजरात और टाटा मोटर्स शामिल हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2022 11:47 PM
feature

PLI Scheme : वाहन विनिर्माण एवं वाहन उपकरण क्षेत्र के लिए शुरू की गई उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत फोर्ड, टाटा मोटर्स, सुजुकी, ह्युंडई, किआ और महिंद्रा एंड महिंद्रा समेत 20 कंपनियों को प्रोत्साहन मिलेगा. भारी उद्योग मंत्रालय ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि पीएलआई योजना के तहत 45,016 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव सामने आने से इस योजना को बड़ी सफलता मिलती हुई दिखाई दी है.

चुनी गईं वाहन कंपनियां

इसके साथ ही मंत्रालय ने कहा कि चैंपियन मौलिक उपकरण विनिर्माताओं (ओईएम) के लिए शुरू की गई प्रोत्साहन योजना के तहत भी उपकरण विनिर्माता चुने गए हैं. योजना के तहत चुनी गई वाहन निर्माता कंपनियों में अशोक लीलैंड, आयशर मोटर्स, फोर्ड इंडिया, ह्युंडई मोटर इंडिया, किआ इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पीसीए ऑटोमोबाइल्स इंडिया, पिनेकल मोबिलिटी सॉल्यूशंस, सुजुकी मोटर गुजरात और टाटा मोटर्स शामिल हैं.

Also Read: Mahindra ने जारी किया अपकमिंग इलेक्ट्रिक SUV की टीजर, लाॅन्चिंग जल्द
दोपहिया एवं तिपहिया वाहन कंपनियां भी शामिल

वहीं, योजना के दायरे में चुनी गई दोपहिया एवं तिपहिया वाहन कंपनियों में बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, पियाजियो व्हीकल्स और टीवीएस मोटर शामिल हैं. इसके अलावा, वाहन उपकरण विनिर्माता श्रेणी में ऐक्सिस क्लीन मोबिलिटी, बूमा इनोवेटिव ट्रांसपोर्ट सॉल्यूशंस, इलेस्ट, हॉप इलेक्ट्रिक मैन्युफैक्चरिंग, ओला इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजीज और पावरहॉल व्हीकल शामिल की गई हैं.

115 कंपनियों ने किया था आवेदन

देश में विनिर्माण गतिविधियों को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार पीएलआई योजना चला रही है. इसके तहत नया निवेश करने पर कंपनियों को 18 प्रतिशत तक की प्रोत्साहन राशि दी जाती है. वाहन क्षेत्र के लिए शुरू पीएलआई योजना के तहत लाभ पाने के लिए कुल 115 कंपनियों ने आवेदन किये थे. (इनपुट : भाषा)

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version