Lunar Eclipse 2021: सदी का सबसे बड़ा चंद्र ग्रहण थोड़ी देर में होगा शुरू, जानें कहां कैसे देखें LIVE Streaming
Chandra Grahan|Lunar Eclipse 2021 Date and Timings in India|LIVE Streaming Online: आज यानी 19 नवंबर कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा (Kartik Purnima) को साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. भारत में यह चंद्र ग्रहण दोपहर 12 बजकर 48 मिनट से शाम 4 बजकर 17 मिनट तक रहेगा.
By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2021 12:04 PM
Chandra Grahan Lunar Eclipse 2021 Date and Timings in India LIVE Streaming Online: आज यानी 19 नवंबर को साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. यह चंद्र ग्रहण कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा (Kartik Purnima) तिथि को लग रहा है, जिसे कार्तिक पूर्णिमा (Karthik Poornima) भी कहते हैं. इसी दिन कार्तिक मास समाप्त हो रहा है. इसे सदी का सबसे बड़ा चंद्र ग्रहण माना जा रहा है. खगोलविदों का कहना है कि ऐसा चंद्रग्रहण 18 फरवरी 1440 को लगा था.
ग्रहण की शुरुआत भारतीय समय के अनुसार सुबह 11 बजकर 34 मिनट से होगी. इसकी समाप्ति शाम 5 बजकर 33 मिनट पर होगी. ग्रहण काल की कुल अवधि 5 घंटे 59 मिनट की होगी. ग्रहण की अवधि लगभग साढ़े तीन घंटे की रहेगी. भारत में यह चंद्र ग्रहण दोपहर को 12:48 बजे से 04:17 मिनट तक रहेगा.
अगर आप चंद्र ग्रहण लाइव देखना चाहते हैं, तो कई यूट्यूब चैनल इसका लाइव प्रसारण करेंगे. चंद्र ग्रहण को आप livescience डॉट कॉम और timeanddate डॉट कॉम पर लाइव जाकर आसानी से देख पाएंगे. नीचे दिये यूट्यूब लिंक को क्लिक कर भी आप चंद्र ग्रहण की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे.