iPhone SE 2020 पर ऑफर
ऐपल का यह अफॉर्डेबल आईफोन इसी साल बाजार में आया है. A13 Bionic चिपसेट वाले iPhone SE का हार्डवेयर iPhone 8 जैसा ही है लेकिन परफॉर्मेंस के मामले में यह कई गुना बेहतर है. 42,500 रुपये ओरिजिनल प्राइस वाले इस डिवाइस को फ्लिपकार्ट पर सेल में 25,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. SBI डेबिट कार्ड, SBI क्रेडिट कार्ड और SBI Yono से पेमेंट करने पर 10 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा. इस तरह यह डिवाइस 23,399 रुपये में आपका हो सकता है.
iPhone XR पर ऑफर
iPhones के सबसे पॉपुलर मॉडल्स में से एक iPhone XR को फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज में 14,500 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है. बड़े LCD डिस्प्ले और A12 Bionic चिपसेट के साथ आनेवाले इस फोन की ओरिजिनल प्राइस 52,500 रुपये है, लेकिन सेल में इसे 38,000 रुपये में खरीदा जा सकता है. अगर आप पेमेंट करने के लिए SBI डेबिट कार्ड, SBI क्रेडिट कार्ड या SBI Yono में से कोई ऑप्शन चुनते हैं, तो 10 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ iPhone XR आपको केवल 34,200 रुपये का पड़ेगा.
Also Read: iPhone 12 के मुकाबले कहां टिकता है नया iPhone 11? दोनों में बेहतर कौन और क्या है अंतर?
iPhone 11 Pro पर ऑफर
Apple ने iPhone 11 लाइनअप का Pro डिवाइस पिछले साल लॉन्च किया था. 1,06,600 रुपये की ओरिजिनल प्राइस वाला यह फोन बिग बिलियन डेज सेल में 79,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आना वाला यह पावरफुल डिवाइस iOS 14 पर काम करता है. SBI डेबिट कार्ड, SBI क्रेडिट कार्ड और SBI Yono पर मिल रहे 10 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद यह डिवाइस 71,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा.
Amazon पर भी iPhone ऑफर
अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर सेल का जो टीजर जारी किया गया है, उसमें iPhone 11 की कीमत 4_,999 रुपये दिख रही है. इसका मतलब यह हुआ कि iPhone 11 को पहली बार 50,000 रुपये से कम में खरीदा जा सकेगा. वहीं, iPhone 7 को 25,000 रुपये के आसपास की कीमत पर सेल में उतारा जा सकता है. 31,500 रुपये कीमत वाले इस मॉडल की कीमत अमेजन ने 2_,999 रुपये टीज की है.
Also Read: Apple लाया सबसे छोटा, पतला और हल्का 5G फोन iPhone 12 mini