Chhath Puja 2022 के मौके पर दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें ये WhatsApp Status और Quotes

आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है. आज इस पर्व का तीसरा दिन है. इस पर्व के दौरान अगर आप अपने दोस्तों को WhatsApp स्टेटस, मैसेजेस और कोट्स भेजने की सोच रहे हैं तो हमारे इस पोस्ट की मदद ले सकते हैं. इसमें हमने आपके लिए कई तरह के कोट्स और मैसेजेस को चुनकर रखा है.

By Vyshnav Chandran | October 30, 2022 4:37 PM
an image

Chhath Puja 2022 WhatsApp Status, Stickers, Wishes, Quotes: आस्था का महापर्व हर साल दिवाली के बाद मनाया जाता है. इस पर्व में हम मुख्य तौर पर भगवान सूर्य की आराधना करते हैं. यह त्यौहार लोगों के बीच काफी धूम-धाम से मनाया जाता है. बता दें इस साल छठ महापर्व की शुरुआत 28 अक्टूबर से हुई थी और आज इसका तीसरा दिन है. इस पर्व के दौरान अगर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को खुश करना चाहते हैं और उन्हें शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो हमारे इस स्टोरी की मदद ले सकते हैं. इसमें हमने आपके लिए कुछ खास मैसेजेस, कोट्स और WhatsApp स्टेटस को चुनकर रखा है.

छठ पूजा आए बनके उजाला

खुल जाए आपकी किस्‍मत का हर ताला,

हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला,

यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला

छठ पर्व की आपको हार्दिक शुभकामनाएं !!

मंदिर की घंटी, आरती की थाली

नदी के किनारे सूरज की लाली

जिंदगी में आए खुशियों की बहार

आपको मुबारक हो छठ का त्योहार

गेहूं का ठेकुआ,

चावल के लड्डू,

खीर अनानास,

नींबू और कद्दू

छठी मैया करे हर मुराद पूरी,

जय हो छठी मैया की

छठ महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं !!

छठ का यह महापर्व आपके जीवन को खुशियों से भर दे

आपको सुख दे यश दे और समृद्धि दे

आपको और आपके परिवार को छठ महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं

सद्विचार, सदाचार, प्रेम और भक्ति,

यही है सूर्य देव को,

प्रसन्न करने की शक्ति,

छठ महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं !!

सात घोड़ों के रथ पर सवार
सूर्य देव आएं आपके द्वार
किरणों से भरे आपका घर संसार
छठ पूजा हो आपके लिए समृद्धि का त्योहार

छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

छठ पूजा आए बनकर उजाला
खुल जाए आप की किस्मत का ताला
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला

छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

इस व्रत को करने से मिलता है, संतान को दीर्घायु का वरदान
ये छठ आपके जीवन में भी लाए उमंग, उल्लास और खुशियां अपार
मुबारक हो आपको छठ का त्योहार

छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

हर ओर बिखरी है छठ के पावन पर्व की छटा निराली
छठ का ये महापर्व लाता है जीवन में खुशहाली
आपके जीवन में भी आएं खुशियां अपार
मुबारक हो आपको छठ का ये पावन त्योहार

छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

जो हैं जगत के तारणहार
सात घोड़ों की है जिनकी सवारी
न कभी रुके, न कभी देर करें
ऐसे हैं हमारे सूर्य देव
आओ मिलकर करें
इस छठ पूजा पर उनकी पूजा
मुबारक हो आपको छठ का ये पावन त्योहार

छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version