Hero Lectro e-Bicycles: पेट्रोल-डीजल की बढ़ते दामों और महंगाई से लोग काफी परेशान हैं. परिवार चलाने के लिए होने वाला मासिक खर्च लगातार बढ़ रहा है. जिन लोगों के पास पेट्रोल से चलने वाली कार, मोटरसाइकिल या फिर स्कूटर है, तो वे काफी परेशान हो रहे हैं. बच्चों को स्कूल, पापा को ऑफिस और मम्मी को बाजार जाने के लिए किराए तौर पर हर महीने हजारों रुपये पेट्रोल में बह जा रहे हैं. ऐसे में लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर रुख कर रहे हैं. इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद के लिए केवल एक बार मोटी रकम इन्वेस्ट करनी होती है. इसके बाद पेट्रोल के पैसों की साफ बचत होती है. हालांकि, इलेक्ट्रिक बाइक, स्कूटर और कारें तो अभी काफी महंगी आ रही हैं, लेकिन इलेक्ट्रिक साइकिलें काफी सस्ते में मिल जा रही है. जितनी कीमत में आप अपने लिए एक स्मार्टफोन खरीदते हैं, उतने में इलेक्ट्रिक साइकिल आ जाती है. लोगों की इन्हीं जरूरतों को देखते हुए देश की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने बाजार में दो इलेक्ट्रिक साइकिल को उतारा है. इनका नाम हीरो लेक्ट्रो एच4 और हीरो लेक्ट्रो एच7 प्लस है. ये दोनों साइकिलें परिवार की हर जरूरत को पूरा करती हैं. आइए, इन दोनों के बारे में जानते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें