CORONA का असर : YouTube की वीडियो क्वालिटी HD से घटकर SD पर आयी

Corona Lockdown YouTube Coronavirus Crisis: कोरोनावायरस संकट को नजर में रखते हुए Google के स्वामित्व वाली YouTube ने घोषणा की है कि कंपनी बैंडविड्थ को बचाने के लिए अपने प्लेटफॉर्म पर वीडियो की क्वालिटी को डिफॉल्ट रूप से स्टैंडर्ड डेफिनिशन (SD) पर सेट कर देगी.

By Rajeev Kumar | March 26, 2020 4:16 PM
an image

Corona Lockdown YouTube Coronavirus Crisis: कोरोनावायरस संकट को नजर में रखते हुए Google के स्वामित्व वाली YouTube ने घोषणा की है कि कंपनी बैंडविड्थ को बचाने के लिए अपने प्लेटफॉर्म पर वीडियो की क्वालिटी को डिफॉल्ट रूप से स्टैंडर्ड डेफिनिशन (SD) पर सेट कर देगी.

बताते चलें कि कोरोनावायरस को लेकर दुनियाभर में लागू किये गए ‘वर्क फ्रॉम होम’ प्रोग्राम के चलते बैंडविड्थ के कम होने की आशंकाओं के कारण कई वीडियो स्ट्रीमिंग कंपनियां यह फैसला ले रही हैं कि उनकी यूजेज बुनियादी ढांचे के रास्ते में ना आये.

इससे पहले, नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और हॉटस्टार जैसी अन्य स्ट्रीमिंग सेवाओं ने भी इस प्रकार के कदम उठाये हैं, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि इस मुश्किल समय के दौरान नेटवर्क में लोड कम से कम रहे.

YouTube India ने कहा है कि वे अस्थायी रूप से HD और अल्ट्रा-एचडी स्ट्रीमिंग को डिफॉल्ट रूप से SD में सेट कर देंगे, जिसका बिटरेट मोबाइल नेटवर्क पर 480p से अधिक नहीं होगा. यह फैसला 14 अप्रैल तक के लिए लिया गया है.

YouTube के अलावा, कंपनी ने अपने होमपेज पर एक प्रोमो कार्ड बनाया है जो कोरोनावायरस (कोविड-19) को लेकर अप-टू-डेट जानकारी के लिए MoHFW वेबसाइट के साथ लिंक है.

कोरोनोवायरस के बारे में जानकारी, सर्च रिजल्ट और वीडियो भी डब्ल्यूएचओ जैसे विश्वसनीय स्रोतों के जरिये दी जाएगी. साथ ही यह भी कहा गया है कि यह वायरस के प्रसार को रोकने के लिए टिप्स की स्पेशल तौर पर तैयार प्लेलिस्ट भी दिखायी जाएगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version