ChatGPT Misuse: माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) समर्थित ओपन एआई (OpenAI) का चैटबॉट (Chatbot) चैटजीपीटी (ChatGPT) दिनोंदिन पॉपुलर हो रहा है. आलम यह है कि इसकी लोकप्रियता का फायदा साइबर अपराधी चैटजीपीटी की लोकप्रियता का फायदा उठाकर वैध फेसबुक खातों का दुरुपयोग मालवेयर फैलाने में कर रहे हैं. साइबर इंटेलीजेंस कंपनी क्लाउडसेक ने यह बात कही है. क्लाउडसेक की जांच में पता चला कि 13 फेसबुक पेज या खाते ऐसे हैं जिनका इस्तेमाल साइबर अपराधी फेसबुक विज्ञापन के जरिये मालवेयर फैलाने के लिए कर रहे हैं. इनमें भारतीय सामग्री वाले खाते या पेज भी शामिल हैं और इन सबके कुल पांच लाख से अधिक फॉलोअर हैं.
संबंधित खबर
और खबरें