देश में एसयूवी की बिक्री में बढ़ोतरी लगातार जारी है. वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल यात्री वाहनों की बिक्री में एसयूवी की हिस्सेदारी बढ़कर 60 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है.
वहीं, घरेलू वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स ने मंगलवार को कहा कि वह स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (एसयूवी) की मांग में तेजी बरकरार रहने के बीच अपने एसयूवी मॉडलों को लगातार उन्न्त करने की योजना पर चल रही है.
टाटा मोटर्स पैसेंजर वेहिकल्स के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में कहा कि एसयूवी के कुछ उप-खंडों में कंपनी को अग्रणी स्थान हासिल है और वह बाकी उप-खंडों में भी अपनी स्थिति मजबूती करने की कोशिश में लगी हुई है. चंद्रा ने कहा, ‘‘एसयूवी खंड में हिस्सेदारी के लिए जबर्दस्त ‘जंग’ होने जा रही है. पहले तीन-चार स्थानों पर मौजूद कंपनियों के बीच कुछ हजार इकाइयों का ही फासला रहेगा. इनमें से एक समय कोई एक कंपनी शीर्ष पर होगी तो कुछ समय बाद कोई दूसरी कंपनी वहां पहुंच जाएगी.’’
चंद्रा ने कहा कि टाटा मोटर्स के नेक्सॉन एवं पंच मॉडल अपने उप-खंड में अगुवा हैं जबकि हैरियर एवं सफारी मॉडल अपने खंड में दूसरे स्थान पर मौजूद हैं. इसके अलावा कंपनी दो नए एसयूवी मॉडल- कर्व एवं सिएरा भी अगले दो साल में उतारने जा रही है. उन्होंने कहा कि टाटा मोटर्स अपने एसयूवी पोर्टफोलियो को लगातार मजबूत करने में लगी हुई है. उन्होंने कहा, ‘‘हम अपने सभी चारों एसयूवी मॉडलों के संदर्भ में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके साथ ही हम अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने में भी लगे हुए हैं. इस तरह एसयूवी खंड में हमारी ताकत आगे भी बहुत मजबूत रहने वाली है.’’
इसके साथ ही चंद्रा ने कहा कि हैरियर एवं सफारी मॉडल के उन्नत संस्करणों को वैश्विक वाहन सुरक्षा मानक ‘ग्लोबल एनसीएपी’ से शीर्ष सुरक्षा रेटिंग हासिल हुई है. उन्होंने कहा कि ये दोनों मॉडल भारत में सर्वाधिक सुरक्षा अंक पाने वाले एसयूवी वाहन हैं. ग्लोबल एनसीएपी ने एक अलग बयान में कहा कि टाटा सफारी एवं टाटा हैरियर एसयूवी के नए संस्करणों को उसने फाइव स्टार सुरक्षा रेटिंग दी है. उसने कहा कि यह भारत में निर्मित किसी भी कार को मिले सर्वाधिक सुरक्षा रेटिंग अंक हैं. वयस्क एवं बच्चों दोनों ही सवारियों के लिए ये मॉडल शीर्ष रेटिंग पाने में सफल रहे हैं.
इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में डबल धमाका, पियाजियो का दो दमदार थ्री-व्हीलर लॉन्च
Tesla Car Price in India: अब भारत की सड़कों पर दौड़ेंगी टेस्ला की कार, यहां खुला पहला शोरूम, जानिए कितनी होगी कीमत
Chanakya Niti: पैसे की तंगी से परेशान हैं? चाणक्य नीति में छुपा है समाधान
बैंक ने बाइक या कार खींच ली? जानिए फिर उस वाहन का क्या होता है