नई दिल्ली : क्या आप अपने लिए कोई लग्जरी और महंगी कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं. लग्जरी कार का नाम सामने आते ही आपके मन में यह बात भी सामने आ रही होगी कि काश! पांच लाख रुपये से 10 लाख रुपये की रेंज में कोई एसयूवी मिल जाती, तो मजा आ जाता. सफर आरामदायक हो जाता. मगर, क्या आपने यह कभी सोचा कि आखिर यह एसयूवी है क्या? इसका फुलफॉर्म क्या है और कार बनाने वाली कंपनियां अपनी कारों के मॉडल के नाम के साथ एसयूवी, एक्सयूवी, एमयूवी और टीवीयू का इस्तेमाल क्यों करती हैं? क्या आप इन नाम के मॉडल वाली कारों का मतलब समझते हैं? अगर आपको कारों की इन वेराइटियों के बारे में पता नहीं है, तो इनके बारे में जान लेना चाहिए. खैर, कोई बात नहीं. ‘देर आयद-दुरुस्त आयद (देर से आए, लेकिन दुरुस्त आए).’ आइए, आपको कारों के इन मॉडलों के फुलफॉर्म के साथ मतलब समझाने का प्रयास करते हैं. पढिए रिपोर्ट…
संबंधित खबर
और खबरें