आपने बाइक में Petrol खत्म होने पर परेशान न हो, ये जुगाड़ लगाएं गाड़ी अपने-आप चलने लगेगी

Useful Tricks While Bike Runs Out of Petrol: आप अपने बाइक को पेट्रोल खत्म होने पर चोक, बाइक को झुकाना, फ्यूल टैंक का प्रेशर बढ़ाकर जैसे जुगाड़ से बाइक को थोड़ी दूर तक चला सकते है. हालांकि, ऐसी स्थिति से बचने के लिए सलाह दी जाती है.

By Rajveer Singh | May 11, 2025 10:51 PM
an image

Useful Tricks While Bike Runs Out of Petrol: बाइक में कई बार रास्ते में ही पेट्रोल खत्म हो जाता है. बाइक सवारों को अक्सर देखा गया है कि रास्ते में तेल खत्म हो जाने पर वे बाइक को धक्का लगातें हैं. हालांकि, ऐसी स्थिति से बचने के लिए सलाह दी जाती है कि घर से निकलने से पहले बाइक का टैंक चेक करे. लेकिन कभी-कभी परिस्थितियां बदल जाती हैं. यह कुछ टिप्स आप जान लें ताकी किसी भी बाइक सवार को परेशानी न हो सके. अगर रास्ते में चलते-चलते कभी बाइक में तेल खत्म हो जाए तो इन टिप्स का इस्तेमाल कर बाइक को थोड़ी दूर तक आसानी से चला सकतें है.

यह भी पढ़ें: Splendor को टक्कर देने के लिए इस कंपनी ने सिर्फ 61 हजार रुपये में लॉन्च किया माइलेज बाइक

चोक का इस्तेमाल करें

अगर आप ऐसी स्थिति में फंस जाते हैं, तो चोक का इस्तेमाल कर सकते हैं. चोक का उपयोग कर पेट्रोल पंप तक पहुंचा जा सकता है. ध्यान रहे पेट्रोल पंप बहुत दूर नही हो. चोक का उपयोग उपयोग करने से फ्यूल टैंक के सरफेस पर बचा हुआ तेल इंजन तक पहुंच जाता है, जिससे बाइक को स्टार्ट करना आसान हो जाता है. हालांकि, यह सुविधा अभी के मोटरसाइकिलों में उपलब्ध नहीं होती है.

यह भी पढ़ें: 3 दमदार Bikes 2 लाख रुपए से भी कम कीमत में खास आपके शान को बढ़ाने के लिए

बाइक को एक तरफ झुकाकर स्टार्ट करें

आप अपने बाइक को एक तरफ झुकाकर भी स्टार्ट कर सकतें है और इसके अलावा बाइक को साइड में हल्का झुकाना चाहिए. जिससे संभावना होती है कि टैंक के कोनों में बचा हुआ पेट्रोल नीचे फ्यूल पाइप लाइन तक पहुंच सकता है और बाइक स्टार्ट हो सकती है. इस जुगाड़ से कई बार बाइक को 500 मीटर से 1 किमी तक भी ले जा सकतें है और पेट्रोल पंप के करीब पहुंचा सकते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version