Meesho बना सबसे तेजी से बढ़ता शॉपिंग ऐप, डाउनलोड की संख्या 50 करोड़ के पार

मोबाइल डेटा विश्लेषण फर्म डेटा डॉट एआई ने बताया कि किसी भी शॉपिंग ऐप के मुकाबले मीशो ने सर्वाधिक तेजी से यह आंकड़ा पार किया है.

By Agency | June 3, 2023 11:21 AM
an image

Meesho Crosses 500 Million Downloads: ई-कॉमर्स मंच मीशो ने गूगल प्ले और आईओएस ऐप स्टोर पर 50 करोड़ डाउनलोड का आंकड़ा पार कर लिया है. मोबाइल डेटा विश्लेषण फर्म डेटा डॉट एआई ने बताया कि किसी भी शॉपिंग ऐप के मुकाबले मीशो ने सर्वाधिक तेजी से यह आंकड़ा पार किया है.

विश्लेषण फर्म ने एक बयान में कहा कि मीशो ने छह साल में 50 करोड़ डाउनलोड का लक्ष्य हासिल किया. डेटा डॉट एआई के मुताबिक इसमें आधे से अधिक डाउनलोड (27.4 करोड़) मीशो को 2022 में मिले.

Also Read: Meesho E-Commerce: ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स में शामिल हुई मीशो

मीशो में उपयोगकर्ता वृद्धि के लिए मुख्य अनुभव अधिकारी (सीएक्सओ) मेघा अग्रवाल ने कहा कि भारत में स्मार्टफोन और इंटरनेट की पहुंच वाले उपयोगकर्ताओं की संख्या 75-80 करोड़ है और ऐसे में कंपनी के लिए वृद्धि के बड़े अवसर उपलब्ध हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version