Tata Tiago EV Delivery
हमारी इस लिस्ट पर सबसे पहले नंबर पर Tata Tiago EV है. यह कार भारत की सबसे सस्ती और किफायती इलेक्ट्रिक कार्स में से एक है. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार को कुछ ही समय पहले भारत में लॉन्च किया है. बता दें जनवरी 2023 से कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी शुरू करने वाली है. कंपनी ने इस कार को 4 ट्रिम्स में लॉन्च किया है. इनमें XE, XT, XZ+ और XZ+ Lux शामिल है. वहीं इस इलेक्ट्रिक कार में कुल 7 वेरिएंट्स मिलने वाले हैं. कंपनी ने इस कार की एक्स शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपये से लेकर 11.79 रुपये की बीच रखी है. Tata ने इस इलेक्ट्रिक कार को 19.2kWh बैटरी पैक के साथ पेश किया है. सिंगल चार्ज में यह कार 250 से लेकर 315 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है.
Also Read: Tata Nano से भी छोटी इलेक्ट्रिक कार आ गई, देती है 150 किमी की रेंज, यहां जानें सारी खूबियां
Citroen eC3
सिट्रोएन आने वाले कुछ ही दिनों के अंदर भारत में अपनी eC3 इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने वाली है. इस इलेक्ट्रिक कार में 30.2kWh की बैटरी दी जा सकती है. वहीं इस कार का नोटर भी काफी पावरफुल होने वाला है. रिपोर्ट्स की अगर मानें तो इस कार का मोटर 86bhp की पावर और 143nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. सिंगल चार्ज में यह कार 300 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है. कंपनी इस कार की शुरूआती कीमत 10 लाख रुपये तक रख सकती है.
MG Air EV
हमारी इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर MG Air EV है. इस कार को कंपनी जनवरी के महीने में लॉन्च करने वाली है. इस कार में आपको 2 सीटर और 4 सीटर का ऑप्शन मिलने वाला है. कंपनी इस कार को शॉर्ट और लॉन्ग व्हीलबेस के साथ पेश कर सकती है. बैटरी की बात करें तो इस कार में कंपनी 30kWh और 50kWh बैटरी पैक का सपोर्ट दे सकती है. MG Air EV सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर से लेकर 300 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है.