Electric Two Wheeler: इलेक्ट्रिक दोहपहिया वाहनों के बाजार में आने के बाद परिवहन व्यवस्था में बदलाव दिखाई दे रहा है. बैटरी तकनीक की सफलताओं ने बेहतर रेंज और परफॉर्मेंस के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण को बढ़ावा दिया है. इससे लोगों को आवागम के लिए पेट्रोल-डीजल वाले वाहनों के मुकाबले स्वच्छ और अधिक लागत प्रभावी ऑप्शन मिला है. ईंधन की कीमतों के मामले में आंतरिक दहन इंजन (आईसीई) वाले मोटरसाइकिल और स्कूटरों के मुकाबले इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन प्रदूषण मुक्त होने के साथ-साथ किफायती भी होते जा रहे है. आईसीई वाले दोपहिया वाहनों से आवागम करने पर जहां प्रति किलोमीटर 2 से 2.50 रुपये खर्च आता है, वहीं इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों से आवागमन करने पर लोगों को 30 से 50 पैसे प्रति किलोमीटर ही खर्च करने पड़ रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें