क्या सच में Twitter वसूलेगी सब्सक्रिप्शन फी
हाला ही में टेक जगत में एक खबर काफी तेजी से फैला. इस खबर में बताया जा रहा था कि Twitter जल्द ही वेरिफाइड अकाउंट यूजर्स से ब्लू टिक फीचर का इस्तेमाल करने के लिए प्रतिमाह के हिसाब से 20 डॉलर चार्ज करेगी. इसके लिए यूजर्स को कुछ समय दिया जाएगा और कुछ नियमों को पूरा करना होगा. प्रतिमाह के हिसाब से देखा जाए तो यूजर्स को इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए करीबन 1,600 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा. जानकारी के लिए बता दें ब्लू टिक यूजर्स को प्लैटफॉर्म पर कई अन्य तरह के फायदे दिए जाते हैं. जिन यूजर्स के पास पहले से ब्लू टिक फैसिलिटी है उन्हें भी 90 दिनों के अंदर अपना सब्सक्रिप्शन राशि जमा कर देना होगा नहीं तो उनके प्रोफाइल से ब्लू टिक को हटा भी दिया जा सकता है.
Rajeev Chandrasekhar ने दिया बयान
इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मिनिस्टर ने Twitter पर तेजी से फैलते इस अफवाह पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि- Twitter पर तेजी से फैल रही ये खबरें अभी तक Twitter या फिर किसी के भी संगठन के तरफ से कन्फर्म नहीं किया गया है. Twitter को प्लैटफॉर्म पर तेजी से फैल रहे इस तरह की अफवाहों पर नजर रखनी चाहिए और उन्हें अच्छी तरह हैंडल करना चाहिए. इस तरह की हर खबर गलत है जिसमें बताया जा रहा है कि Twitter अपने प्लैटफॉर्म पर वेरिफाइड यूजर्स से प्रतिमाह 20 डॉलर वसूलेगा.