पराग देसाई की ओर इशारा तो नहीं?
ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने अपने कुत्ते की तस्वीर ट्वीट कर उसे ट्विटर का नया सीईओ बताया है. एलन मस्क ने अपने ट्वीट में कहा है कि ट्विटर का नया सीईओ अद्भुत है. उन्होंने अपने अगले ट्वीट में यह भी कहा है कि यह नया सीईओ पिछले वाले आदमी से कही ज्यादा बेहतर है. ऐसे में कयास लगाये जा रहे हैं कि एलन मस्क का इशारा ट्विटर के पुराने सीईओ पराग अग्रवाल की तरफ है, जिन्हें वह कुत्ते से भी बुरा बता रहे हैं.
पराग अग्रवाल से एलन मस्क का हुआ था विवाद
एलन मस्क ने पिछले साल ट्विटर खरीदा था. इस डील से पहले एलन मस्क का तत्कालीन CEO पराग अग्रवाल से विवाद हो गया था. एक समय तो ट्विटर से एलन मस्क की डील पूरी तरह कैंसिल हो गई थी, लेकिन मामला कोर्ट में जाने के बाद एलन मस्क क ट्विटर खरीदना पड़ा. महत्वपूर्ण बात यह है कि ट्विटर की डील होने के बाद पराग अग्रवाल समेत कई पुराने कर्मचारियों को एलन मस्क ने नौकरी तक से निकाल दिया था.
एलन मस्क दे चुके हैं ट्विटर सीईओ के पोस्ट से इस्तीफा
ट्विटर की डील होने से पहले तक एलन मस्क ने इस माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा था कि इसपर एक पक्ष का एजेंडा चलाया जाता है, जो अभिव्यक्ति की आजादी के खिलाफ है. ट्विटर को खरीदने के बाद एलन मस्क ने भी कुछ समय के लिए सीईओ की कुर्सी संभाली थी. बाद में उन्होंने भी इस पद से इस्तीफा दे दिया था और अब जाकर उन्होंने अपने कुत्ते को कंपनी का नया सीईओ बताते हुए उनकी तस्वीर पोस्ट की है.