पेड ब्लू टिक फीचर
ट्विटर अधिग्रहण के बाद ही प्लेटफॉर्म पर पेड ब्लू टिक फीचर से जुड़ी खबरें सामने आने लगी. खबरों की मानें तो अब कंपनी अपने यूजर्स से ब्लू टिक के लिए प्रतिमाह के हिसाब से 19.99 डॉलर्स वसूल सकती है. भारतीय मुद्रा के हिसाब से यह अमाउंट करीबन 1,600 रुपये है. बता दें अगर आप एक लम्बे समय से Twitter के ब्लू टिक फीचर का फायदा उठा रहे हैं तो भी आपको इस सब्सक्रिप्शन को खरीदना होगा. अगर आपने सब्सक्रिप्शन नहीं लिया तो आपके अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया जाएगा.
Also Read: कौन हैं Elon Musk की मदद करने वाले Sriram Krishnan? जानें उनसे जुड़ी कुछ खास बातें
मिलेगी पहले से लम्बे ट्वीट्स लिखने की सुविधा
अब आप पहले की तुलना में ट्विटर पर ज्यादा लम्बे लेख लिख सकेंगे. पहले प्लेटफॉर्म पर 280 शब्दों में ही ट्वीट लिखे जाने की सुविधा मिलती थी. इस अपडेट के आने के बाद आप Twitter पर कई पैराग्राफ जितने लम्बे टेक्स्ट्स बिना किसी परेशानी के लिख सकेंगे. फिलहाल कंपनी इस फीचर को लाने की तैयारी कर रही है और इसपर लगातार काम भी कर रही है.
नया लॉग आउट होम पेज
Twitter को खरीदे जाने के बाद कंपनी की तरफ से दिया गया सबसे पहला आदेश इसके होम पेज को लेकर आया है. कंपनी ने इसके होम पेज में बदलाव करने की बात कही है. इस अपडेट के बाद जब भी आप ट्विटर के होम पेज को ओपन करेंगे तब आपको साइन अप पेज नहीं दिखाई देगा. साइन अप पेज की जगह आपको प्लेटफॉर्म पर लेटेस्ट ट्रेंड और न्यूज़ दिखाई देंगे.
Also Read: Twitter पर वेरिफाइड अकाउंट्स से वसूली जाएगी सब्सक्रिप्शन फी, जानें क्या है कंपनी की प्लानिंग
The Vines की हो सकती है वापसी
Twiiter के मालिक Elon Musk ने हल ही में अपने अकाउंट पर एक पोल जारी किया था. इस पोल में उन्होंने यूजर्स से पूछा था कि क्या यूजर्स Vine को वापस लाना चाहते हैं. इसपर यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे वापस लाने की मांग की. अगर Vine फीचर वापस आ जाता तो यह ठीक इंस्टाग्राम के रील्स की तरह ही काम करेगा.