एलन मस्क ने दी प्रतिक्रिया
पूर्व जर्नलिस्ट सिंडी पोम द्वारा पोस्ट शेयर किए जाने के एक दिन बाद एलन मस्क ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी. प्रतिक्रिया देते हुए टेस्ला के सीईओ मस्क ने लिखा, भारत के लिए अच्छा!. केवल यहीं नहीं मस्क ने देश का झंडा दिखाने वाला एक इमोजी भी इस पोस्ट के साथ जोड़ा. एलन मस्क के जवाब को 13 लाख से अधिक बार लोगों ने देखा है, और संख्या लगातार तेजी से बढ़ रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें शेयर किए गए इस पोस्ट पर 18,000 से ज्यादा लाइक्स भी आ चुके हैं. केवल यहीं नहीं, इस पोस्ट पर भारी मात्रा में लोगों के द्वारा कमेंट्स भी आने शुरू हो गए हैं.
एलन मस्क के जवाब पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया
एलन मस्क के जवाब पर प्रतिक्रिया देते हुए एक एक्स यूजर ने पोस्ट किया और लिखा कि, प्रशंसा के लिए धन्यवाद मस्क भाई. आखिरकार, लोग भारत की कीमत पर विचार कर रहे हैं. वहीं, एक दूसरे यूजर ने कहा, भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम को कम आंका गया है!. कमेंट्स का सिलसिला जारी रहा और इसी बीच एक यूजर ने लिखा, दयालु शब्दों के लिए धन्यवाद एलन, ध्यान रखें कि हम मंगल ग्रह की दौड़ जीत सकते हैं.
Also Read: Chandrayaan 3 Landing Live: लैंडिंग से पहले एक-एक पैरामीटर पर पैनी नजर, इसरो ने किया ये ट्वीट
चंद्रयान-3 और इंटरस्टेलर का बजट
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के चंद्रयान-3 मिशन का लक्ष्य चंद्रमा पर एक अंतरिक्ष यान उतारना है. सफल होने पर, भारत रूस, संयुक्त राज्य अमेरिका और चीन के बाद चंद्रमा पर सफलतापूर्वक अंतरिक्ष यान उतारने वाला चौथा देश बन जाएगा. अंतरिक्ष यान चंद्रयान, जिसका संस्कृत में अर्थ है “चंद्रमा वाहन”, लगभग 75 मिलियन डॉलर के कुल बजट पर बनाया गया है. मैथ्यू मैककोनाघी की मुख्य भूमिका वाली क्रिस्टोफर नोलन की महाकाव्य इंटरस्टेलर अंतरिक्ष साहसिकता के बारे में एक फिल्म है. आपकी जानकारी के लिए बता दें अंतरिक्ष पर बनी यह फिल्म कुल 165 मिलियन डॉलर के बजट में बनी थी.