Elon Musk का X-फैक्टर : ट्विटर के नये लोगो से मस्क का नाता 23 साल पुराना

Elon Musk and Twitter Logo X History - ट्विटर का नया लोगो एलन मस्क के पुराने दिनों की याद दिलाता है. X.com से एलन मस्क का नाता वर्षों पुराना है. यह बात साल 1999 की है, जब एक इंटर्न के रूप में बैंक ऑफ नोवा स्कॉटिया में अपने बेहतर एक्सपीरिएंस के बाद 28 साल के एलन मस्क ने...

By Rajeev Kumar | July 24, 2023 7:24 PM
an image

Twitter New Logo X History : ट्विटर (Twitter) अब एक्स (X) हो गया है. जी हां, अब यह इसी नाम से जाना जाएगा और इसमें लिखे जाने वाले पोस्ट ट्वीट की जगह ‘An X’ कहे जाएंगे. यह बात अलग है कि इसे अभ्यास में लाने में आपको थोड़ा समय लगे. अब तक तो आप यह जान ही गए होंगे कि एलन मस्क ने ट्विटर का नाम और लोगो, दोनों बदल दिया है. अब कंपनी को X के नाम से जाना जाएगा और x.com पर क्लिक करने के साथ ही अब Twitter.com यानी ट्विटर पर पहुंचा जा सकेगा. इस बीच, एलन मस्क ने X के हेडक्वार्टर की तस्वीर नये लोगो के साथ शेयर की है. हेडक्वार्टर के ऊपर X की रोशनी प्रोजेक्ट की गई है. कंपनी की यह फोटो सीईओ लिंडा याकारिनो ने भी पोस्ट किया है. इससे पहले मस्क ने आज सुबह अपनी प्रोफाइल पिक बदल दी थी. मस्क के साथ-साथ ट्विटर के दूसरे आधिकारिक हैंडल्स की प्रोफाइल पिक भी बदल दी गई है. आपको बता दें कि एलन मस्क को अंग्रेजी का X अक्षर काफी पसंद है और वह अपनी कंपनियों में X अक्षर जरूर शामिल करते हैं. चाहे वह उनकी स्पेस एक्सप्लोरेशन कंपनी स्पेस एक्स (SpaceX) हो या आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस कंपनी एक्स एआई (xAI). ट्विटर के इस नये लोगो X से एलन मस्क के खास जुड़ाव है, आइए जानें-

एलन मस्क ने 23 साल पहले बनाया X.com

ट्विटर का नया लोगो एलन मस्क के पुराने दिनों की याद दिलाता है. X.com से एलन मस्क का नाता वर्षों पुराना है. यह बात साल 1999 की है, जब एक इंटर्न के रूप में बैंक ऑफ नोवा स्कॉटिया में अपने बेहतर एक्सपीरिएंस के बाद 28 साल के एलन मस्क ने X.com की स्थापना की थी. फाइनैंस से जुड़ी सभी जरूरतों के लिए एलन मस्क के X.com का कॉन्सेप्ट बेहतरीन था. डिजिटल शॉपिंग, बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, इनवेस्टमेंट और लोन के लिए यह इंस्टैंट प्लैटफॉर्म था. इस नये प्लैटफॉर्म के साथ एलन मस्क का उद्देश्य पैसे से जुड़े लेन-देन को आसान बनाना था.

एलन मस्क की एक्स डॉट कॉम और पेपाल का टशन

एलन मस्क सिकोया कैपिटल (Sequoia Capital) के मुखिया माइकल मॉरिज (Michael Moritz) को एक्स डॉट कॉम (X.com) में निवेश के लिए राजी करने की कोशिशों में लगे हुए थे. माइकल मॉरिज ने एक्स डॉट कॉम के साथ म्यूच्युअल फंड ऑफर करने के लिए एक डील भी की. मस्क का मन था कि कंपनी का नाम एक्स डॉट कॉम (X.com) हो और पेपाल (PayPal) इसकी सहायक कंपनी हो. यही नहीं, मस्क ने डिजिटल पेमेंट सिस्टम का नाम भी एक्स-पेपाल (X-PayPal) रखने की कोशिश की, लेकिन चूंकि PayPal पहले से एक प्रतिष्ठित ब्रांड था, ऐसे में इसका विरोध होने लगा. कुछ और मामलों को लेकर भी कंपनी के लोगों से एलन के बीच टकराव होने लगा. अंत में एलन मस्क साल 2000 में PayPal से अलग हो गए. X.com को एलन मस्क के PayPal से अलग होने की वजह माना जाता है.

एलन मस्क के X का रोड मैप क्या है?

एलन मस्क चीनी ऐप वी चैट (We Chat) से काफी प्रभावित हैं. वह X को WeChat की तरह बनाना चाहते हैं. मस्क पहले भी कह चुके हैं कि वे We Chat जैसा कुछ लाना चाहते हैं. आपको बता दें कि WeChat चीन का एक सुपर ऐप हैं, जहां हर तरह की सर्विस मिलती है. आपको बता दें कि WeChat चीन का एक सुपर ऐप हैं जहां हर तरह की सर्विस मिलती है. सुपर ऐप का कंसेप्ट है एक ऐप में सोशल मीडिया, गेमिंग सर्विस, पेमेंट सर्विस, टिकट बुकिंग सर्विस और दूसरी यूटिलिटी बेस्ड सर्विसेज प्रोवाइड कराना. X.com पर एलन मस्क ट्विटर के साथ ही अपनी दूसरी कंपनियों को भी रीडायरेक्ट कर सकते हैं. एलन मस्क Tesla, SpaceX, Neuralink, Starlink से लेकर The Boring Company जैसे अपने दूसरे प्रोजक्ट को भी X.com डोमेन पर शिफ्ट कर सकते हैं. इसका मतलब यह कि X.com ओपन करने पर एलन मस्क की तमाम कंपनियों का इंटरफेस खुल सकता है. एलन मस्क ने कहा है कि X एक टर्म है, जहां सब कुछ किया जा सकता है. आने वाले समय में X प्लैटफॉर्म पर कई अलग अलग सर्विस दी जा सकती है. ट्विटर की सीईओ Linda Yaccarino ने भी एक ट्वीट कर लिखा है कि X का मकसद विचारों, वस्तुओं, सेवाओं और अवसरों के लिए एक वैश्विक बाजार बनाना है. यह प्लैटफॉर्म आने वाले समय में ऑडियो, वीडियो , बैंकिंग और पेमेंट जैसी कई सर्विसेस लोगों को प्रदान करेगा. इसके साथ ही, AI की मदद से यह प्लैटफॉर्म एक दूसरे को उस तरीके से कनेक्ट करेगा, जिसकी अभी कल्पना की जा सकती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version