Elon Musk Twitter Blue Tick Deadline: एलन मस्क ने जब से ट्विटर की कमान अपने हाथों में ली है, उन्होंने इस सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर एक के बाद एक लगातार कई बड़े बदलाव किये हैं. ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन मॉडल लाने के बाद अब एलन मस्क ने यूजर्स के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटाने की अंतिम तिथि का ऐलान कर दिया है. एलन मस्क ने ट्वीट कर बताया है कि ब्लू टिक हटाने की आखिरी तारीख 4/20 है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ट्विटर ने पिछले दिनों पेड ब्लू टिक सर्विस की शुरुआत की थी. इसके तहत उन्हीं यूजर्स को अपने अकाउंट्स पर ब्लू टिक मिलेगा, जो लोग इस सर्विस के लिए भुगतान करेंगे. माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पहले ही साफ कर चुकी है कि जिन लोगों के पास पहले से ब्लू टिक है, अगर वे ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन नहीं लेते, तो उनका ब्लू टिक हटा दिया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें