कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा TATA Punch, फार्मा कंपनी के मालिक ने दी सौगात

कार पाने वाले कर्मचारियों ने भी अपने मालिक के इस फैसले की सराहना की है. एक महिला कर्मचारी ने कहा कि उसे कार मिलने से बहुत खुशी हुई है. वह अभी तक कार चलाना नहीं जानती, लेकिन वह जल्द ही सीख लेगी.

By Abhishek Anand | November 4, 2023 9:58 PM
an image

पंचकूला की एक फार्मा कंपनी के मालिक ने अपने कर्मचारियों की मेहनत और ईमानदारी को देखते हुए उन्हें 12 टाटा पंच कारें गिफ्ट की हैं. कंपनी के मालिक एम.के. भाटिया ने बताया कि उन्होंने अपने कर्मचारियों को कुछ समय पहले ही यह बात कही थी कि वह उन्हें कार गिफ्ट करेंगे. आज उन्होंने अपने वादे को पूरा किया है.

भाटिया ने कहा कि वह अपने कर्मचारियों को सेलिब्रिटी मानते हैं और उन्होंने उन्हें कार देकर उनके सपने को पूरा किया है. उन्होंने कहा कि कंपनी के कई कर्मचारी ऐसे हैं जिन्हें गाड़ी चलाने तक नहीं आती, लेकिन उन्होंने भी उन्हें कार दी है. भाटिया ने कहा कि वह चाहते हैं कि उनके कर्मचारी बेहतर जीवन जी सकें और उनके परिवारों को कोई परेशानी न हो.

भाटिया के इस फैसले की सोशल मीडिया पर भी सराहना हो रही है. कई लोगों ने कहा है कि यह एक प्रेरणादायक कदम है और अन्य कंपनियों को भी अपने कर्मचारियों के लिए ऐसा ही करना चाहिए.

कार पाने वाले कर्मचारियों ने भी अपने मालिक के इस फैसले की सराहना की है. एक महिला कर्मचारी ने कहा कि उसे कार मिलने से बहुत खुशी हुई है. वह अभी तक कार चलाना नहीं जानती, लेकिन वह जल्द ही सीख लेगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version