Facebook BARS: रैपर्स के लिए नया ऐप ला रहा फेसबुक, मिलेंगे TikTok जैसे फीचर्स
Facebook BARS, TikTok, Video Making & Sharing App : फेसबुक ने हाल ही में एक्सपेरिमेंटल BARS ऐप को लॉन्च किया है. Facebook नें यह ऐप रैपर के लिए लाॅन्च किया है. Facebook की R&D की टीम न्यू प्रॉडक्ट एक्सपेरिमेंटेशन (NPE) ने इस ऐप को लॉन्च किया है. BARS ऐप, क्लोज्ड बीटा टेस्टिंग के रूप में Apple ऐप स्टोर में उपलब्ध है.
By Contributor | March 3, 2021 3:15 PM
Facebook BARS, TikTok, Video Making & Sharing App : फेसबुक ने हाल ही में एक्सपेरिमेंटल BARS ऐप को लॉन्च किया है. Facebook नें यह ऐप रैपर के लिए लाॅन्च किया है. Facebook की R&D की टीम न्यू प्रॉडक्ट एक्सपेरिमेंटेशन (NPE) ने इस ऐप को लॉन्च किया है. BARS ऐप, क्लोज्ड बीटा टेस्टिंग के रूप में Apple ऐप स्टोर में उपलब्ध है. यह ऐप खास तौर पर रैपर्स के लिए डेवेलप किया गया है, जिसमें यूजर्स अपने रैप वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में शेयर भी कर सकते हैं.
यूजर्स इसमें 60 सेकंड का वीडियो बना सकते है. इस ऐप में ऑटोमैटिक-सजेस्टेड राइम्स, प्रोफेशनल बीट्स गैलरी भी दी गई है. जहाँ से यूजर्स अपने रैप संगीत के मुताबिक प्रोफेशनल बीट्स सेलेक्ट कर , अपने लिखे लिरिक्स को रिकॉर्ड कर इसे फोन गैलरी में सेव या है या सीधे शेयर भी कर सकेंगे. BARS में रैप वीडियो रिकॉर्ड करने के कई आकर्षक ऑडियो-वीडियो फिल्टर्स मिलते है. ऑडियो क्वालिटी को अच्छा बनाने के लिए Clean, AutoTune, Imaginary Friends और AM Radio जैसे फीचर्स मिलते है. इसके आलावा इसमें चैलेंज मोड भी मिलता है, जहां यूजर्स ऑटो-सजेस्टेड वर्ड्स क्यू के साथ फ्रीस्टाइल रैप भी कर सकते है.
सोशल मीडिया में शेयर करें अपना आर्ट
BARS कम्युनिटी मैनेजर DJ Iyer ने ब्लॉगस्पॉट में कहा, इस ऐप के बनने के पीछे Covid-19 एक बड़ा फैक्टर है. उन्होंने कहा कि उच्च कीमत वाले स्टूडियो और एक्विपमेंट्स उभरते हुए रैपर्स की पहुंच से परे है. वैश्विक महामारी के कारण लाइव परफॉर्मेंस बंद हो गए हैं, इसलिए हमने रैपर्स के ग्रुप्स के साथ BARS काे डेवेलप कर रहे हैं, जहां इच्छुक रैपर्स अपनी कला को सोशल मीडिया में साझा कर सकते हैं.
Tiktok, Vimeo, Twich, Instagram IGTV जैसी वीडियो शेयरिंग ऐप ने लॉकडाउन में कई इंफ्लुएंसर्स की मदद करने में अहम भूमिका निभाई है. इसने कई कॉमेडी, सोशल मीडिया, फैशन और स्टाइल क्षेत्र से जुड़े लोगों की मदद की है. अब BARS ऐप ने रैपर्स को एक प्लैटफॉर्म दिया है, जहां रैपर अपनी काबिलियत और कला काे दिखाकर सोशल मीडिया पर नाम कमा सकेंगे.
TikTok जैसा मिलेगा इंटरफेस
Facebook BARS ऐप का यूजर इंटरफेस पॉपुलर वीडियो शेयरिंग ऐप टिकटॉक से काफी मिलता-जुलता है. ये दो टैब वर्टिकल वीडियो वाला इंटरफेस है. इसमें फीचर और न्यू फीड दी गई हैं, जो टिकटॉक के फॉलो और फॉर यू जैसा है. BARS की स्क्रीन पर नीचे की तरफ राइट कॉर्नर में एंगेजमेंट बटन दिया गया है.