Facebook, Whatsapp, Instagram merger: जल्द ही फेसबुक (Facebook), व्हाट्सऐप (Whatsapp) और इंस्टाग्राम (Instagram) एक बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के नीचे आ जाएंगे.
जी हां, दरअसल सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी फेसबुक ने व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम को खरीदने के बाद उन्हें इंडिपेंडेंट यानी स्वतंत्र ऐप के तौर पर काम करने की इजाजत दे रखी थी, लेकिन अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि दुनिया में सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के रूप में पहचाने जाने वाले इन ऐप्स को एक साथ मर्ज कर दिया जाएगा.
आपको बता दें कि पिछले दिनों फेसबुक के प्रमुख मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने यह स्पष्ट किया था कि उनके पास भविष्य में एक अद्वितीय सेवा प्रदान करने के लिए तीन प्लेटफार्मों को मर्ज करने का प्लान है.
Also Read: Facebook, WhatsApp से कितना अलग है ‘मेड इन इंडिया’ Elyments App?
इसका मतलब यह हुआ कि फेसबुक एक थ्री इन वन प्लेटफॉर्म बनाने की तैयारी कर रहा है, जिसके तहत फेसबुक व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम और मैसेंजर को एक साथ मर्ज करने की तैयारी कर रहा है. मतलब कि इस प्लेटफॉर्म पर व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम के यूजर्स भी आपस में कनेक्ट कर सकेंगे.
WABetaInfo की एक रिपोर्ट में इस तरह के संभावित फीचर की ओर इशारा किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक मैसेंजर का इस्तेमाल करके तीनों प्लेटफार्मों के बीच एक कनेक्शन बनाने की दिशा में कदम उठाया जा रहा है. हालांकि, इस बारे में कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
Posted By – Rajeev Kumar
इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में डबल धमाका, पियाजियो का दो दमदार थ्री-व्हीलर लॉन्च
Tesla Car Price in India: अब भारत की सड़कों पर दौड़ेंगी टेस्ला की कार, यहां खुला पहला शोरूम, जानिए कितनी होगी कीमत
Chanakya Niti: पैसे की तंगी से परेशान हैं? चाणक्य नीति में छुपा है समाधान
बैंक ने बाइक या कार खींच ली? जानिए फिर उस वाहन का क्या होता है