New App: टिकटॉक जैसा ऐप ला रहा फेसबुक, यह बात होगी खास…

facebook, collab, new app, tik tok, music video making app, short video app: शॉर्ट वीडियो शेयरिंग ऐप टिकटॉक की लोकप्रियता को टक्कर देने के लिए फेसबुक एक नये ऐप 'कोलैब' Collab की टेस्टिंग कर रही है. फेसबुक की न्यू प्रोडक्ट एक्सपेरिमेंटेंशन टीम इन दिनों एक नये ऐप पर काम कर रही है, जो एक शॉर्ट वीडियो ऐप है और यह चीनी कंपनी बाइटडांस के ऐप टिकटॉप से मिलता-जुलता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2020 1:42 PM
an image

Facebook launch New App Collab to take on TikTok: शॉर्ट वीडियो शेयरिंग ऐप टिकटॉक की लोकप्रियता को टक्कर देने के लिए फेसबुक एक नये ऐप ‘कोलैब’ Collab की टेस्टिंग कर रही है.

फेसबुक की न्यू प्रोडक्ट एक्सपेरिमेंटेंशन टीम इन दिनों एक नये ऐप पर काम कर रही है, जो एक शॉर्ट वीडियो ऐप है और यह चीनी कंपनी बाइटडांस के ऐप टिकटॉप से मिलता-जुलता है.

Also Read: भारत-चीन तनाव से ‘मित्रों’ को फायदा, टिकटॉक छोड़ने वाले ज्यादातर कर रहे इसे डाउनलोड

कोलैब ऐप फिलहाल केवल आईओएस के इनवाइट ओनली बीटा वर्जन यूजर्स के लिए ही उपलब्ध होगा. न्यू प्रोडक्ट एक्सपेरिमेंटेंशन टीम का दावा है कि कोलैब की मदद से यूजर्स खुद का ओरिजनल वीडियो बनाने के साथ-साथ एडिट भी कर पाएंगे. इसके अलावा, दूसरों के वीडियो भी देख पाएंगे.

Also Read: Youtube Vs Tiktok: सोशल मीडिया से शुरू होकर प्ले स्टोर पहुंची ‘जंग’, जानें पूरा मामला

आपको बता दें कि टिकटॉक ऐप भी इस तरह की सुविधा अपने यूजर्स को देता है, जिसमें वे इस प्लैटफॉर्म पर मौजूदा वीडियो के साथ जोड़ सकते हैं. फेसबुक कोलैब की खूबी यह है कि इस प्लैटफॉर्म पर यूजर्स दो के बजाय एक साथ तीन वीडियो सिंक कर सकते हैं.

Also Read: TikTok पर बच्चे क्या देखें और क्या नहीं, ये आप कर सकेंगे कंट्रोल, जानें कैसे

Posted By – Rajeev Kumar

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version