Facebook ने भारत में लॉन्च किया Instagram Lite App, इसके फायदे जानकर खुश हो जाएंगे आप
Instagram Lite App, Facebook: फेसबुक (Facebook) के स्वामित्व वाले फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने भारत में इंस्टाग्राम लाइट ऐप (Instagram Lite App) लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे टेस्टिंग के लिए भारतीय बाजार में पेश किया है. कंपनी ने शॉर्ट वीडियो फीचर रील्स (Reels) को भी सबसे पहले भारत में शुरू किया था.
By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2020 10:11 PM
Instagram Lite App, Facebook: फेसबुक (Facebook) के स्वामित्व वाले फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने भारत में इंस्टाग्राम लाइट ऐप (Instagram Lite App) लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे टेस्टिंग के लिए भारतीय बाजार में पेश किया है. कंपनी ने शॉर्ट वीडियो फीचर रील्स (Reels) को भी सबसे पहले भारत में शुरू किया था.
तस्वीरों को साझा करने के मंच इंस्टाग्राम ने बुधवार को कहा कि वह भारत में इंस्टाग्राम लाइट ऐप की टेस्टिंग कर रहा है. टेस्टिंग के बाद इसे वैश्विक स्तर पर पेश किया जाएगा. इंस्टाग्राम का दावा है कि यह ऐप एंड्रॉयड फोन पर कम जगह लेगी और इसमें डेटा की खपत भी कम होगी.
पिछले कुछ माह के दौरान फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी ने कई टेस्टिंग किये हैं और कई नये फीचर्स पेश किये हैं. इनमें छोटे वीडियो बनाने वाली रील्स भी शामिल है. फेसबुक में वाइस प्रेसिडेंट प्रोडक्ट – इंस्टाग्राम विशाल शाह ने फेसबुक फ्यूल फॉर इंडिया-2020 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, भारत हमारे लिए महत्वपूर्ण बाजार है.
साथ ही यह इनोवेशन के लिए परीक्षण का भी स्थान है. यह पहले उन कुछ देशों में से है जहां हमने रील्स की टेस्टिंग की है. इंस्टाग्राम की पहुंच बढ़ाने के लिए हम आज भारत में इंस्टाग्राम लाइट के परीक्षण की घोषणा कर रहे हैं.