WHATT: डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना पर फैलायी गलत जानकारी? फेसबुक ने लिया एक्शन…

Facebook , Donald Trump, Donald Trump post falsely, Facebook Post, Covid19, fake news, fact check, social media: सोशल मीडिया मंच फेसबुक ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की वह पोस्ट हटा दी है, जिसमें बच्चों के कोविड-19 से 'लगभग सुरक्षित' होने का दावा किया गया था. फेसबुक ने कहा कि यह कोरोना वायरस को लेकर गलत जानकारी फैलाने के खिलाफ उसकी नीति का उल्लंघन है. सोशल मीडिया मंच ने पहली बार ट्रम्प की कोई पोस्ट अपने मंच से हटायी है.

By Agency | August 7, 2020 12:45 AM
feature

Donald Trump, Facebook Post, Coronavirus: ह्यूस्टन. सोशल मीडिया मंच फेसबुक ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की वह पोस्ट हटा दी है, जिसमें बच्चों के कोविड-19 से ‘लगभग सुरक्षित’ होने का दावा किया गया था.

फेसबुक ने कहा कि यह कोरोना वायरस को लेकर गलत जानकारी फैलाने के खिलाफ उसकी नीति का उल्लंघन है. सोशल मीडिया मंच ने पहली बार ट्रम्प की कोई पोस्ट अपने मंच से हटायी है.

ट्रम्प के प्रचार अभियान दल ने बुधवार को ‘फॉक्स न्यूज चैनल’ को दिये ट्रम्प के एक साक्षात्कार का क्लिप (वीडियो) साझा किया था. वीडियो में अमेरिका के राष्ट्रपति ने दावा किया था कि बच्चे कोविड-19 से ‘लगभग सुरक्षित’ हैं.

Also Read: Twitter ने अमेरिकी राष्ट्रपति के ट्वीट को पहली बार बताया झूठा, ट्रंप ने ऐसे किया रिएक्ट…

फेसबुक नीति के एक प्रवक्ता ने बयान में कहा, वीडियो में गलत दावा किया गया है कि लोगों का एक समूह कोविड-19 से सुरक्षित है. यह कोविड-19 को लेकर गलत सूचना फैलाने की हमारी नीति का उल्लंघन है. उस पोस्ट पर अब लिखा आ रहा है ‘यह पोस्ट अब मौजूद नहीं है’. फेसबुक ने पहली बार ट्रम्प की कोई पोस्ट हटायी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version