नाम छुपा कर कर सकेंगे कमेंट्स
इस फीचर के आ जाने के बाद यूजर्स अपना नाम छुपा कर किसी भी पोस्ट पर कमेंट भी कर सकेंगे. इस फीचर के आ जाने के बाद स्पैम बढ़ने का खतरा भी काफी बढ़ जाएगा. इस फीचर का इस्तेमाल करने से पहले यूजर्स को Facebook की पॉलिसी माननी होगी. अगर आप अपने किसी भी प्रोफाइल से पॉलिसी का उल्लंघन करते हैं तो आपके मेन प्रोफाइल पर भी इसका असर पड़ेगा. Facebook ने अपन इस फीचर के बारे में बताते हुए कहा कि इस फीचर के आ जाने के बाद यूजर्स को अलग पहचान के साथ अलग कैटेगरी की फीड मिलेगी. अब यूजर्स अपने पसंद के हिसाब से प्रोफाइल बना सकेंगे और उनके प्रोफाइल पर उनके पसंद की फीड दिखाई देगी.
Also Read: Facebook, Twitter सहित पूरे सोशल मीडिया पर नकेल कसने की तैयारी में सरकार; अश्विनी वैष्णव ने कही यह बात
साल 2020 में कंपनी ने जारी किया था स्टूडेंट प्रोफाइल
Meta ने साल 2020 में स्टूडेंट प्रोफाइल को लॉन्च किया था. इस फीचर के बारे में कंपनी ने बताते हुए कहा था कि इस फीचर के आ जाने के बाद यूजर्स अपने पसंद के हिसाब से अपने दोस्तों के साथ बेहतर तरीके से जुड़ सकेंगे. इस फीचर की मदद से सोशल फीड पर बेहतर एक्सपीरियंस का फायदा उठा सकेंगे. Facebook का मानना है कि लोगों के इंटरेस्ट के हिसाब से इसमें अलग-अलग प्रोफाइल्स होंगे. इनमें गेमिंग, ट्रैवल जैसे फूड जैसे प्रोफाइल्स शामिल है.
एक्टिव यूजर्स की गिनती करने एक तरीके में नहीं होगा बदलाव
कंपनी ने आगे इस बारे में बताते हुए कहा कि, इस फीचर के आ जाने के बाद भी एक्टिव यूजर्स की गिनती करने की प्रक्रिया में किसी तरह का बदलाव नहीं होगा. अलग- अलग प्रोफाइल को अलग अकाउंट मानकर उसकी गिनती नहीं की जाएगी. यह फीचर फिलहाल टेस्टिंग फेज में ही है. आपको बता दें फिलहाल अमेरिका के अलावा अन्य देशों में कुछ चुनिंदा यूजर्स को ही इस फीचर का फायदा मिला है. इस फीचर को कब तक रोल आउट किया जाएगा इसके बारे में कंपनी कोई पुष्टि नहीं की है. उम्मीद है कि यह फीचर जल्द ही सभी यूजर्स के लिए मुहैय्या कराया जाएगा.