Facebook का बड़ा फैसला, कंपनी बंद करने जा रही यह सर्विस
खबर है कि फेसबुक अपने प्लैटफॉर्म पर मौजूद इंस्टैंट आर्टिकल्स सर्विस को अप्रैल 2023 से बंद करने जा रहा है. फेसबुक की घोषणा के बाद कई डिजिटल मीडिया जो फेसबुक पर निर्भर हैं, बुरी तरह प्रभावित हो सकते हैं.
By Rajeev Kumar | November 12, 2022 6:53 AM
Facebook Instant Articles Service: मेटा (Meta) के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म फेसबुक (Facebook) को लेकर एक बड़ा अपडेट है. खबर है कि फेसबुक अपने प्लैटफॉर्म पर मौजूद इंस्टैंट आर्टिकल्स सर्विस को अप्रैल 2023 से बंद करने जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो फेसबुक इंडिया के एक टॉप एग्जीक्यूटिव ने इस बात की पुष्टि की है. हालांकि कंपनी ने अभी तक आधिकारिक रूप से कोई बयान जारी नहीं किया है.
फेसबुक के इंस्टैंट आर्टिकल्स सर्विस को बंद करने के ऐलान का असर सोशल मीडिया पर भी पड़ सकता है. फेसबुक की घोषणा के बाद कई डिजिटल मीडिया जो फेसबुक पर निर्भर हैं, बुरी तरह प्रभावित हो सकते हैं. कई पत्रकारों ने फेसबुक इंस्टैंट आर्टिकल्स की मदद से अपनी खुद की न्यूज वेबसाइट बनायी है. अब ये वेबसाइट्स केवल गूगल के भरोसे पर निर्भर रह जाएंगी. ऐसे में यह देखना रोचक होगा कि क्या फेसबुक इस डिजिटल मीडिया को कुछ नये अपडेट के साथ फिर से पेश करता है.