इस्तेमाल न होने पर गैजेट्स को करें बंद
अगर आप अपने इलेक्ट्रिसिटी बिल को कम करना चाहते हैं तो उसके लिए यह सबसे कारगर तरीका साबित हो सकता है. जिस भी गैजेट का आप इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं उन्हें स्विच ऑफ कर दें. चाहे गैजेट कितना ही इलेक्ट्रिसिटी का इस्तेमाल करे जरुरत न पड़ने पर उसे बंद कर देना हमेशा से एक समझदारी भरा कदम है.
Also Read: Twitter ने Blue Tick हटाना किया शुरू, शाहरुख-सलमान समेत कई प्रसिद्ध हस्तियों के अकाउंट से हटा ब्लू टिक
गैजेट्स को स्टैंडबाय मोड पर न रखें
अक्सर जब हम किसी गैजेट का इस्तेमाल लंबे समय तक नहीं करते है तो उन्हें स्टैंडबाय मोड पर छोड़ देते हैं. हमें लगता है कि ऐसा करने से बिजली की खपत नहीं होती है. लेकिन, ऐसा नहीं है. स्टैंडबाय मोड पर रखे गए गैजेट्स भी इलेक्ट्रिसिटी का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में स्टैंडबाय मोड पर डालने से बेहतर हैं कि आप उन्हें बंद करके रख दें.
5 स्टार रेटेड प्रोडक्ट्स को चुनें
किसी भी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट को खरीदने से पहले उसके एनर्जी एफिसिएंट रेटिंग पर जरूर नजर डालें. गैजेट को जितने ज्यादा रेटिंग मिले होंगे उसमे बिजली की बचत उतनी ज्यादा होगी. उदहारण के तौर पर एक 1.5-टन 5 स्टार AC बराबर कैपसिटी वाले 3 स्टार AC में 975 यूनिट की तुलना में हर साल लगभग 800 यूनिट बिजली खर्च करता है.
Also Read: बीमारी है या बहाना? आवाज से AI बता देगा हकीकत; आइए जानें कैसे
स्मार्ट होम गैजेट्स कर सकते हैं मदद
अपने होम सेटअप में स्मार्ट गैजेट्स को जोड़ने से आप अपने इलेक्ट्रिसिटी बिल में काफी हद तक कटौती कर सकते हैं. स्मार्ट गैजेट्स की बात करें तो इनमें लाइट्स, स्मार्ट प्लग और स्मार्ट स्विच जैसे प्रोडक्ट्स आते हैं. आप इन गैजेट्स को कई तरह से खुद बंद और स्टार्ट होने के लिए सेट कर सकते हैं. उदाहरण के तौर पर रात में AC के इस्तेमाल को शेड्यूल करने के लिए आप स्मार्ट प्लग या यूनिवर्सल Wi-Fi रिमोट का इस्तेमाल कर सकते हैं. रात भर इसे चलाने के बजाय आप एक निश्चित इंटरवल के बाद या सोते समय भी AC को ऑन और ऑफ करने के लिए शेड्यूल कर सकते हैं.
Wi-Fi इनेबल्ड एनर्जी मीटर का करें इस्तेमाल
स्मार्ट होम इक्विपमेंट्स की ही तरह, आप घर पर भी स्मार्ट मीटर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जो उपयोगकर्ताओं को न केवल पूरे घर के लिए बिजली की खपत को मापने की आजादी देता है, बल्कि रीयल-टाइम, इक्विपमेंट्स के अनुसार और अधिक खपत के ट्रेंड्स पर भी एक पूरी रिपोर्ट प्रदान करता है.
Also Read: Surya Grahan LIVE Streaming: भारत में ऐसे देखें साल का पहला सूर्यग्रहण लाइव स्ट्रीमिंग