फ्रांस की ऑटो कंपनी सिट्रोएन लायी सस्ती इलेक्ट्रिक कार, खूबियां जानकर खुश हो जाएंगे आप

फ्रांस की ऑटोमोबाइल कंपनी सिट्रोएन (Citroen) ने कम बजट में एक फुल इलेक्ट्रिक कार एमी (Ami) पेश की है.

By Rajeev Kumar | March 2, 2020 12:07 PM
an image

Citroen Ami Electric Vehicle Launch: फ्रांस की ऑटोमोबाइल कंपनी सिट्रोएन (Citroen) ने कम बजट में एक फुल इलेक्ट्रिक कार एमी (Ami) पेश की है. 14 से 16 साल के बच्चों के अलावा बूढ़ों और महिलाओं के लिए खासतौर पर डिजाइन की गयी यह कार दसअसल एक हल्की क्वाड्रिसाइकल है.बताते चलें कि सिट्रोएन एमी (Citroen Ami) को कंपनी सबसे पहले इस कार को यूरोपीय बाजार में लॉन्च करेगी.

इस कार का लुक बहुत प्यारा है. इसमें दो लोगों के लिए बैठने की जगह है. यह एमी वन कॉन्सेप्ट पर आधारित कार का प्रोडक्शन वर्जन है. इस कार को पिछले साल जिनेवा मोटर शो में पेश किया गया था और इस साल के आखिर में यह फ्रांस में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी.

बात करें कार की कीमत की, तो यूरोप के बाजार में इस 100% इलेक्ट्रिक कार की कीमत लगभग 6000 डॉलर (करीब 4.75 लाख रुपये) है. खास बात यह है कि कम बजट की यह कार मासिक किस्तों पर भी उपलब्ध है.

एमी को 22 डॉलर (लगभग 1450 रुपये) के मंथली सब्सक्रिप्शन पर लिया जा सकता है. बस यही नहीं, कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार को किराये पर भी उपलब्ध कराने जा रही है. इस कार को ‘फ्री टू मूव’ (Free2Move) कार शेयरिंग प्लेटफॉर्म के जरिये घंटे के हिसाब से 0.26 यूरो (लगभग 20 रुपये) तक के किराये यूज किया जा सकता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version