G20 Summit: भारत मंडपम में AI के जरिये मेहमानों को दिखाया जा रहा डिजिटल इंडिया का सफर

Digital India In G20 Summit: भारत में G20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत हो चुकी है और इसके आयोजन स्थल पर देश की कुछ प्रमुख डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं का प्रदर्शन किया गया है. इनमें यूपीआई (UPI) से लेकर टेलीमेडिसिन सेवा ई-संजीवनी (e-Sanjeevani) तक शामिल हैं.

By Rajeev Kumar | September 10, 2023 8:56 AM
an image

Digital India In G20 Summit : भारत में G20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत हो चुकी है और इसके आयोजन स्थल पर देश की कुछ प्रमुख डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं का प्रदर्शन किया गया है. इनमें यूपीआई (UPI) से लेकर टेलीमेडिसिन सेवा ई-संजीवनी (e-Sanjeevani) तक शामिल हैं.

आयोजन स्थल भारत मंडपम में ‘डिजिटल इंडिया एक्सपीरिएंस जोन’ की स्थापना की गई है जहां अतिथि आभासी वास्तविकता (वर्चुअल रियलिटी) के जरिये डिजिटल इंडिया की यात्रा का अनुभव कर सकेंगे. सरकार ने इस जोन को शिखर सम्मेलन स्थल का एक ‘प्रमुख आकर्षण’ बताया, जिसे हॉल नंबर 4 और 14 में स्थापित किया गया है.

कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) आधारित भाषा मंच भाषिणी, आधार, डिजीलॉकर और दीक्षा पोर्टल का भी यहां प्रदर्शन किया गया है. G20 प्रतिनिधि ई-संजीवनी ‘कियॉस्क’ के जरिये डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में भारत द्वारा की गई प्रगति का अनुभव कर सकेंगे.

G20 शिखर सम्मेलन दिल्ली में 9 और सितंबर को आयोजित हो रहा है और इसके आयोजन स्थल पर देश की कुछ प्रमुख डिजिटल लोक बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का प्रदर्शन किया गया है. इनमें यूपीआई से लेकर टेलीमेडिसिन सेवा ई-संजीवनी तक शामिल हैं. आयोजन स्थल भारत मंडपम में डिजिटल इंडिया एक्सपीरिएंस जोन की स्थापना की गई है जहां अतिथि आभासी वास्तविकता (वर्चुअल रियलिटी) के जरिये डिजिटल इंडिया यात्रा का अनुभव कर सकेंगे.

शिखर सम्मेलन स्थल का प्रमुख आकर्षण

सरकार ने इस जोन को शिखर सम्मेलन स्थल का एक प्रमुख आकर्षण बताया है, जिसे हॉल नंबर 4 और 14 में स्थापित किया गया है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) बेस्ड लैंग्वेज प्लैटफॉर्म भाषिणी, आधार, डिजीलॉकर और दीक्षा पोर्टल का भी यहां प्रदर्शन किया गया है. G20 प्रतिनिधि ई-संजीवनी कियॉस्क के जरिये डिजिटल लोक बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में भारत द्वारा की गई प्रगति का अनुभव कर सकेंगे.

अत्याधुनिक तकनीक के उपयोग की प्रदर्शिनी

सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक वीडियो पोस्ट में, G20 के लिए भारत मंडपम में प्रतिनिधियों के लिए स्थापित विभिन्न सुविधाओं की झलक पेश की गई. इनमें ‘आरबीआई इनोवेशन हब पैविलियन’ एवं ‘डिजिटल इंडिया एक्सपीरियंस जोन’ भी शामिल हैं. G20 के मुख्य समन्वयक हर्षवर्धन श्रृंगला इस लघु वीडियो में, सभी सदस्य देशों और आमंत्रित देशों के प्रतिनिधियों के लिए बनाये गए कार्यालयों की भी एक झलक देते हैं. श्रृंगला ने इस वीडियो में कहा कि डिजिटल इंडिया एक्सपीरिएंस जोन में भारत के डिजिटल लोक बुनियादी ढांचे और देश के विकास की यात्रा में अत्याधुनिक तकनीक के उपयोग को प्रदर्शित किया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version