5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा, 6GB रैम के साथ आया Samsung Galaxy F23 5G स्मार्टफोन, जानें कीमत और ऑफर
Samsung Galaxy F23 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर हैं, लेकिन फास्ट चार्जर बॉक्स में नहीं है. भारत में इस फोन का मुकाबला Motorola G71, Redmi Note 11T 5G और Realme 9 Pro 5G जैसे हैंडसेट्स से होगा.
By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2022 12:06 PM
Samsung Galaxy F23 5G : सैमसंग ने भारत में नया 5G स्मार्टफोन किया है. यह पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy F22 का सक्सेसर है. Galaxy F23 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. यह डिवाइस ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रॉसेसर से लैस है. Galaxy F23 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर हैं, लेकिन फास्ट चार्जर बॉक्स में नहीं है. भारत में इस फोन का मुकाबला Motorola G71, Redmi Note 11T 5G और Realme 9 Pro 5G जैसे हैंडसेट्स से होगा.
सैमसंग गैलेक्सी F23 के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वर्जन की कीमत 17,499 रुपये है. 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 18,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. वैसे, लिमिटेड पीरियड ऑफर के तहत कुछ दिनों के लि इन दोनों स्मार्टफोन वेरिएंट को क्रमशः 15,999 रुपये और 16,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है. इसमें ICICI बैंक कार्ड के इस्तेमाल पर 1,000 रुपये का कैशबैक शामिल है. गैलेक्सी F23 स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट, सैमसंग डॉट कॉम और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर 16 मार्च (दोपहर 12 बजे) से खरीद के लिए उपलब्ध होगा.