Garena Free Fire Redeem Codes: 20 अगस्त के लिए ये हैं गरेना फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड्स, देखें लिस्ट
अक्सर ऑनलाइन गेम्स में मिलने वाले गिफ्ट्स महंगे होते हैं और उन्हें खरीदना सभी के बस में नहीं होता है. ऐसे समय में आप रिवॉर्ड कोड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. इन रिडीम कोड्स की मदद से बिना किसी अतिरिक्त कीमत के वेपन्स, आउटफिट्स आदि जैसे गिफ्ट्स हासिल किये जा सकते हैं.
By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2022 5:35 PM
Garena Free Fire Max Redeem Codes: पिछले कई सालों से दुनियाभर में ऑनलाइन गेम्स के तरफ युवाओं का प्रचलन काफी बढ़ गया है. बच्चे से लेकर बुजुर्ग भी अब ऑनलाइन गेमिंग का लुफ्त उठा रहे हैं. ऑनलाइन गेमिंग की बात करें तो उसमे गेरेना फ्री फायर लोगों के बीच काफी पसंद की जाती है. Gerena Free Fire Max एक मल्टीप्लेयर बैटल रॉयल गेम है, यह प्लेयर्स को डायमंड्स, पालतू जानवर और बहुत सारे इन-गेम आइटम्स का एक बड़ा खजाना ऑफर करता है. अक्सर इन गेम आइटम्स महंगे कीमत पर बेचे जाते हैं और हर किसी के बस में नहीं होता इनका सब्सक्रिप्शन खरीदना. ऐसे में आप इस गेम के रिवॉर्ड कोड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. इन रिडीम कोड्स का इस्तेमाल बिना किसी कीमत के वेपन्स, कपड़े आदि जैसे पुरस्कार प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है.
Garena Free Fire Max फिलहाल भारत सरकार द्वारा बैन कर दिया गया है. लेकिन, अगर आप इस गेम को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसे Garena Free Fire Max के आधिकारिक साइट से डाउनलोड कर सकते हैं. दोनों एक ही सर्वर शेयर करते हैं और इसकी मदद से प्लेयर रिडीम कोड का दावा करने के लिए अपने पुराने अकाउंट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं
ऐसे रिडीम करें कोड्स
सबसे पहले अपने ब्राउजर पर reward.ff.garena.com ओपन कर लें
Facebook, Twitter, Google इत्यादि आईडी का इस्तेमाल करके अपने अकाउंट में लॉग-इन करें
दिए गए रिडीम कोड्स में से किसी भी एक कोड को कॉपी करके टेक्स्ट बॉक्स पर पेस्ट कर दें.
दिए गए कोड की पुष्टि कर उसे सबमिट कर दें
कोड्स को सबमिट करने के 24 घंटों के अंदर सभी गिफ्ट्स आपके अकाउंट में दिखाई देने लगेंगे.
20 अगस्त के लिए ये रहें रिडीम कोड्स
BMHM5D8ZQZP22
BKSK-ECCM-JZEB
L8LN-F5WK-2YPN
FFPL72XC2SWE
TPNA-MS84-ZE8E
A46N-U6UF-Q2JP
26JT-3G6R-QVAV
RHUV-SWWV-N9G4
FAG4-LHKD-92GZ
6LU6-9JJZ-J7S8
FBJ9-MTXB-9XAP
5R8S-AGS5-MCK5
XKVJ-M65A-NPUQ
2K5A-WHD3-FKWB
रिडीम कोड्स से मिलेंगे ये गिफ्ट्स
गेरेना फ्री फायर (Garena Free Fire) में आप इन रिडीम कोड का इस्तेमाल करके प्लेयर्स रिवोल्ट अकादमी वेपन लूट क्रेट, रेबेल वेपन लूट क्रेट, डायमंड वाउचर, फायर हेड हंटिंग पैराशूट और बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं. इनाम कोड केवल पहले 500 यूजर्स के लिए ही उपलब्ध होंगे. तो बिना देर किये इन रिडीम कोड्स का इस्तेमाल जल्द से जल्द करें.