iPhone 12 Mini की कीमत के बारे में बात करें, तो Flipkart सेल के दौरान भारी कटौती की गई है. अगर आप 50,000 रुपये से कम कीमत में कोई बढ़िया आईफोन खरीदना चाहते हैं, तो यह आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है.
Also Read: Apple iPhone SE 2022: आ रहा है सस्ता आईफोन, जानें कैसा होगा लुक
iPhone 12 Mini Price & Offer
आईफोन 12 मिनी की मौजूदा कीमत 56,900 रुपये है. वहीं, फ्लिपकार्ट पर iPhone 12 Mini 14,901 रुपये की भारी कटौती के साथ खरीदा जा सकता है. इस तरह इसकी कीमत 41,999 रुपये हो जाती है, जो 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है. इसके साथ 15,450 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिलने पर फोन को 26,549 रुपये में खरीदा जा सकेगा. आपको यह भी बता दें कि सेल के दौरान कीमतें घटती-बढ़ती रहती हैं.
iPhone 12 Mini Specifications
Also Read: Apple iPhone अब चलेगा बिना सिम कार्ड के, जानिए क्या है जादू
iPhone 12 मिनी अपने कॉम्पैक्ट डिजाइन के चलते पॉपुलर है. इसमें 5.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. फोन का डिस्प्ले शानदार है. इसमें A14 बायोनिक चिप दी गई है. यह कम से कम 5 साल के iOS अपडेट के साथ आता है. इसके कैमरे अच्छे हैं और डिस्प्ले छोटा है. इससे वीडियो देखने या सोशल मीडिया ब्राउज करना थोड़ा मुश्किल है. लेकिन आपको व्यूइंग क्वालिटी काफी अच्छी मिलेगी.