2899 रुपये में मिल रहा है Refurbished Smartphone, Luck By Chance सेल में हिस्सा लीजिए

Affordable Smartphone, Refurbished handset, Online Sale, Luck By Chance: बजट रेंज में एडवांस फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स को यूथ आजकल काफी पसंद कर रहा है. शायद आपने भी ऑनलाइन सेल में ऐसे स्मार्टफोन्स खरीदने की कोशिश की होगी और कई लोगों ने खरीद भी लिया होगा. बता दें कि अब यही हैंडसेट्स आप सिर्फ Rs 2899 में खरीद सकते हैं, वो भी पूरी गारंटी के साथ.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2021 1:55 PM
an image

बजट रेंज में एडवांस फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स को यूथ आजकल काफी पसंद कर रहा है. शायद आपने भी ऑनलाइन सेल में ऐसे स्मार्टफोन्स खरीदने की कोशिश की होगी और कई लोगों ने खरीद भी लिया होगा. बता दें कि अब यही हैंडसेट्स आप सिर्फ Rs 2899 में खरीद सकते हैं, वो भी पूरी गारंटी के साथ.

जी हां, ZOOMSHOP पर एडवांस फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स के रीफर्बिश्ड मॉडल सिर्फ Rs 2899 में खरीदे जा सकते हैं. यह एक सीमित ऑफर है, जिसके तहत यूजर्स को फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व बेसिस पर ये स्मार्टफोन्स कम कीमत में उपलब्ध कराये गए हैं. ध्यान रहे कि ये ऑफर स्टॉक समाप्त होने तक ही अवेल किया जा सकता है.

ZOOMSHOP सर्टिफाइड रीफर्बिश्ड मोबाइल, लैपटॉप और एक्सेसरीज बेचने के लिए एक ऑनलाइन मार्केटप्लेस है. इस वेबसाइट पर बेचे जाने वाले सभी स्मार्टफोन्स कठोर गुणवत्ता जांच से गुजरते हैं और फोन की क्वॉलिटी चेक करने के लिए QUTrust नाम के सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता है.

ZOOMSHOP की इस सेल में सभी नामी ब्रांड्स के स्मार्टफोन और कीपेड फोन उपलब्ध हैं, जिन्हें कस्टमर्स को लक-बाय-चांस के आधार पर दिया जाएगा. सेल में मिलने वाले ब्रांड्स में Oppo, Vivo, Realme, Ice Cream, Samsung और UNITY U310 के अलावा Redmi और Klassic KL-102 भी शामिल हैं. ZOOMSHOP अपने वेंडर से बड़ी मात्रा में पुराने फोन इम्पोर्ट करता है और उन्हें सस्ते रेट पर ग्राहकों को बेचता है. इसलिए यह ऑफर पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर दिया जा रहा है.

ऐसे आइटम्स (खासकर इलेक्ट्राॅनिक्स या इलेक्ट्रिकल) जो अलग-अलग कारणों से वेंडर के पास वापस आते हैं, उन्हें फिर से टेस्ट कर, इस्तेमाल करने लायक बनाकर कस्टमर के लिए तैयार किया जाता है. उसका हर डिफेक्ट खत्म करके उसकी हर सर्विस को परखा जाता है. इसे ही रिफर्बिश्मेंट कहते हैं. यह बिल्कुल सर्टिफाइड ओन्ड कार खरीदने जैसा है. रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट आमतौर पर कम इस्तेमाल किये हुए होते हैं. अक्सर डिलीवरी के समय कोई डिफेक्ट निकल आने पर कस्टमर इन्हें वापस करते हैं. इन्हीं कमियों को सुधारकर वेंडर उन्हें फिर से बेचते हैं.

स्टॉक खत्म होने के कारण अगर आपको अपनी पसंद का स्मार्टफोन नहीं मिल पाता, तो ZOOMSHOP आपको दो ऑफर देगा-

  1. आप कोई दूसरा फीचर फोन ले सकते हैं.

  2. अगर आप किसी और फीचर फोन से संतुष्ट नहीं हैं, तो आपके द्वारा दिये गए Rs 2899 किसी भी दूसरी डील में यूज किये जा सकते हैं. इसके लिए आपको कूपन दिया जाएगा.

इस ऑफर के तहत सभी स्मार्टफोन्स को फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व बेसिस पर सेल किया जा रहा है. जल्द ऑर्डर करें, कहीं मौका छूट न जाए. ऑर्डर करने से पहले एक बार ZOOMSHOP की शिपिंग पॉलिसी जरूर पढ़ लें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version