Apple and Android Smartphones Hacked: Google ने हाल ही में अपने एक रिपोर्ट में बताया कि इटली और कजाकिस्तान में Apple और Android स्मार्टफोन्स को हैक करने के लिए एक इटली की कंपनी ने हैकिंग टूल का इस्तेमाल किया था. रिपोर्ट में यह बात सामने आयी कि मिलान में मौजूद RCS लैब ने टारगेट डिवाइस में मौजूद प्राइवेट मैसेज और कॉन्टैक्ट लिस्ट की जासूसी करने के लिए एक हैकिंग टूल को विकसित किया है. आपको बता दें RCS लैब की वेबसाइट ने इस बारे में दावा किया है कि यूरोपियन लॉ एनफोर्समेंट एजेंसियां इसको कस्टमर्स है. फिलहाल यूरोपियन और अमेरिकन रेगुलेटर्स इस स्पाईवेयर की खरीद बिक्री की जांच कर रही है. Google ने इस विषय में बताते हुए कहा कि वेंडर्स इस खतरनाक हैकिंग टूल को बढ़ावा दे रहे हैं और साथ ही सरकारों को एक हथियार प्रदान कर रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें