Google ने बदला Chrome का Logo, आप भी देखें नया लुक
New Chrome Logo: गूगल क्रोम के पुराने लोगो में हर कलर के बीच मेें बॉर्डर पर शैडो थी, जिसे कंपनी की तरफ से अब हटाने का फैसला लिया गया है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2022 4:59 PM
Google Chrome Logo : गूगल ने अपने क्रोम ब्राउजर के लोगो में फेरबदल किया है, जो इसके यूजर्स को जल्द ही नजर आयेगा. खास बात यह है कि कंपनी ने 8 साल में पहली बार ऐसा फैसला लिया है. आपको बता दें कि 2014 के बाद पहली बार क्रोम अपना लोगो बदल रहा है, और अगर आप नये लाेगो को गौर से देखेंगे, तो आप असल में जान पाएंगे क्या अलग है. गूगल क्रोम के लिए डिजाइनर का काम करने वाले एल्विन हू ने ट्विटर पर गूगल क्रोम के रीडिजाइन लोगो का फर्स्ट लुक शेयर किया है. इसके साथ ही, हू ने लोगो के सूक्ष्म परिवर्तनों के पीछे का विजन भी शेयर किया है.
गूगल क्रोम के पुराने लोगो में हर कलर के बीच मेें बॉर्डर पर शैडो थी, जिसे कंपनी की तरफ से अब हटाने का फैसला लिया गया है. इससे अब लोगो में मौजूद लाल, पीला और हरा रंग न सिर्फ ज्यादा सपाट दिखते हैं. वहीं, अब इनमें उठाव भी महसूस हो रहा है. बीच में नीला सर्कल बड़ा लग रहा और यह ज्यादा डार्क नजर आ रहा है.
गूगल क्रोम के नये लोगो में डिजाइन टीम द्वारा शैडो हटाने से कलर्स ज्यादा वाइब्रेंट लग रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गूगल की डिजाइन टीम ने पाया कि एक दूसरे के बगल में हरे और लाल रंग के कुछ रंगों को रखने से एक अप्रिय कलर वाइब्रेशन पैदा होता है. इसे ठीक करने और आइकॉन को अधिक सुलभ बनाने के लिए, उन्होंने बहुत सूक्ष्म ग्रेडिएंट्स का उपयोग किया है, हालांकि मानव आंख की पकड़ में यह नहीं आ सकता.