Google ने भारत में डिजिटल न्यूज स्टार्टअप के लिए शुरू किया खास प्रोग्राम, होगा यह फायदा
Google News, GNI Startup Lab India, गूगल ने भारत में डिजिटल समाचार स्टार्टअप के लिए प्रोत्साहन कार्यक्रम की शुरुआत कर दी है. गूगल ने गुरुवार को देश में स्वतंत्र स्थानीय या एकल विषय पर केंद्रित पत्रकारिता संगठनों के लिए एक प्रोत्साहन कार्यक्रम जीएनआई स्टार्टअप लैब इंडिया की घोषणा की.
By Agency | September 9, 2021 5:24 PM
Google News, GNI Startup Lab India, गूगल ने भारत में डिजिटल समाचार स्टार्टअप के लिए प्रोत्साहन कार्यक्रम की शुरुआत कर दी है. गूगल ने गुरुवार को देश में स्वतंत्र स्थानीय या एकल विषय पर केंद्रित पत्रकारिता संगठनों के लिए एक प्रोत्साहन कार्यक्रम जीएनआई स्टार्टअप लैब इंडिया की घोषणा की.
गूगल न्यूज अपनी जीएनआई पहल के तहत चार महीने का कार्यक्रम शुरू करेगी, जो स्वतंत्र स्थानीय या एकल विषय पर केंद्रित पत्रकारिता संगठनों को गहन शिक्षण, कौशल प्रशिक्षण और अन्य सुविधाओं के जरिये वित्तीय तथा परिचालन स्थिरता हासिल करने में मदद करेगा.
गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि इकोस (एक वैश्विक नवाचार प्रयोगशाला) और डिजीपब न्यूज इंडिया फाउंडेशन के साथ साझेदारी में बनाया गया जीएनआई स्टार्टअप लैब इंडिया कार्यक्रम स्थानीय और वंचित समुदायों के लिए उच्च गुणवत्ता वाली पत्रकारिता की मदद करेगा.
ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक सभी भारतीय भाषाओं में प्रकाशित होने वाले समाचार संगठन स्टार्टअप कार्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन 18 अक्टूबर 2021 तक किया जा सकता है और भारत में पहले समूह के रूप में 10 स्वतंत्र डिजिटल समाचार प्रकाशकों का चयन किया जाएगा.