GPS, WiFi और ब्लूटूथ डिवाइस की हिस्ट्री जुटाने में सक्षम
McAfee ने अपनी हालिया रिपोर्ट में दावा है कि उसकी टीम ने एक सॉफ्टवेयर लाइब्रेरी Goldoson की खोज की है. इसके बारे में मैकेफी का कहना है कि यह फोन पर इंस्टॉल किये गए एप्लिकेशन की लिस्ट और आसपास के GPS स्थान सहित WiFi और ब्लूटूथ डिवाइस की जानकारी की हिस्ट्री इकट्ठा करने में सक्षम है. इसके साथ ही, ये ऐप लाइब्रेरी यूजर्स की परमिशन के बिना ओपन पेज पर विज्ञापनों पर क्लिक कर फ्रॉड कर सकती है.
Also Read: Google में छंटनी के बीच CEO सुंदर पिचाई को हुई 1855 करोड़ की कमाई
100 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मैकेफी ने इस थर्ड-पार्टी खतरनाक लाइब्रेरी वाले 60 से ज्यादा ऐप्स का पता लगाया है, और इन्हें वन स्टोर और Google Play ऐप से 100 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है. वहीं, गूगल ने इन 60 में से 36 ऐप्स को बैन कर दिया है और अन्य ऐप्स को अपडेट कर दिया है. बैन किये गए कई ऐप प्ले स्टोर पर दिखाई नहीं दे रहे हैं, लेकिन जो यूजर्स पहले से फोन में डाउनलोड कर चुके हैं, उन्हें सलाह है कि वे ऐप का लेटेस्ट वर्जन अपडेट करें या उन्हें हटा दें. इससे एंड्रॉयड फोन पर खतरा हो सकता है.