Marie Tharp के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातें
Marie Tharp का जन्म 30 July 1920 को हुआ था. उनका जन्म यप्सिलंती, मिशिगन में हुआ था. Marie Tharp के पिता जी US डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर में काम करते थे और Tharp का पहला इंट्रोडक्शन भी मैपमेकिंग से उन्होंने ही कराया था. बता दें Marie Tharp ने मिशिगन विश्वविद्यालय से पेट्रोलियम भूविज्ञान से मास्टर्स की डिग्री के लिए हिस्सा लिया था. यह एक काफी प्रभावशाली फैसला था क्योंकि, उस दौर में विज्ञान के क्षेत्र में काफी कम महिलाएं काम करती थी. साल 1948 में Marie न्यू यॉर्क चली गयी और लैमोंट भूवैज्ञानिक वेधशाला में कार्यरत होने वाली पहली महिला बनी. यहीं उनकी मुलाकात जियोलॉजिस्ट Bruce Heezen से हुई. Heezen की बात करें तो उन्होंने अटलांटिक महासागर पर काफी गहरा डेटा जुटाकर रखा था और इन्ही डेटा का इस्तेमाल करते हुए Marie ने समुद्र तल के नक़्शे को बनाने के लिए किया था.
Bruce Heezen के साथ मिलकर किया काम
जैसा कि हमने आपको बताया Bruce के पास अटलांटिक महासागर जुड़ा काफी गहरा रिसर्च और डेटा मौजूद था जिनका इस्तेमाल Marie Tharp ने भी समुद्री तल के नक़्शे को बनाने के लिए किया था. केवल यही नहीं उन्होंने ईको साउंडर्स के नए निष्कर्षों ने उन्हें मध्य-अटलांटिक रिज की खोज में काफी मदद की. अगर आप नहीं जानते तो बता दें ईको साउंडर्स पानी की गहराई का पता लगाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. Marie ने इस रिसर्च को एकत्र कर Heezen के सामने पेश किया. उन्होंने इस रिसर्च डेटा को लड़कियों की बात कहकर उसपर ध्यान नहीं दिया लेकिन, बाद में जब उन्होंने भूकंप के अधिकेंद्र के नक्शे के साथ इन वी-आकार की दरारों की तुलना की तो इस डेटा को नजर अंदाज नहीं कर सके.
1957 में पहला मैप प्रकाशित हुआ
साल 1957 में Marie Tharp और Bruce Heezen ने मिलकर अटलांटिक समुद्र तल का पहला नक्शा प्रकाशित किया. ठीक इसके 20 साल बाद National Geographic ने Tharp और Heezen द्वारा लिखे गए पूरे समुद्र तल का पहला मानचित्र प्रकाशित किया. इस मानचित्र का नामा उन्होंने “The World Ocean Floor” रखा था. साल 1995 में Tharp ने अपने मैप कलेक्शन के संग्रह को लाइब्रेरी ऑफ कांग्रेस को डोनेट कर दिया था.